Sunday , April 28 2024

admin

मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त, क्षेत्र में कई मकान गिरे

फोटो:-कोठी कैस्त इलाके में सड़क पर भयावह जलभराव

जसवंतनगर(इटावा)।तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही बरसात ने आम जन जीवन को त्रस्त करके रख दिया है। लोगों का कहना है कि ऐसी बरसात कई वर्षों बाद क्षेत्र में हुई है। खासतौर से क्वार के कनागत पखवाड़े में पहली बार बरसात आफत बनकर टूटी है।

एक हफ्ता पूर्व तक जसवंतनगर क्षेत्र में सूखे की दस्तक थी और लोग आसमान की ओर ताकते इंद्र देवता से वर्षा की दुआ कर रहे थे, जब कि अब मंगलवार सुबह से शुरू हुई रिमझिम व मूसलाधार बरसात के बंद होने की दुआएं की जा रही है।

भादों के महीने में काली घटाएं और बिजली की तेज कड़कती आवाज लोगों को डराती थी, मगर बुधवार रात तेज कड़कती आकाशीय बिजली ने मध्य रात्रि में लोगों को सोते।से जगा दिया और पूरी रात बरसात से सड़कें, गलियां, मोहल्ले ,नालों नालियों के ओवरफ्लो बहने से बुरी तरह जलभराव से ग्रस्त हो गए।

आकाशीय बिजली रामलीला रोड तिराहे पर रात में 11 के बी लाइनों पर गिरी, जिससे मध्य रात्रि से गुरुवार दोपहर तक आधे नगर की बिजली फेल थी। बताया तो यहां तक गया है कि भारी वर्षा से क्षेत्र के 9 विद्युत उपकेंद्र में 7 की विद्युत आपूर्ति अनवरत वर्षा से 15 घंटों से ज्यादा समय से फेल थी। विद्युत उपखंड अधिकारी ए के सिंह और कई जे ई उपकेंद्रों की आपूर्ति बहाल करने के लिए हो रही बरसात के दौरान भींगते पानी में जुटे थे। खुद जे ई नगर सुनील कुमार 33के बी के फॉल्ट को ढूंढने में स्टाफ संग जुटे रहे ।

नगर में हालांकि करहल दरवाजा और मोहन मड़ैया मोहल्लों में कुल मिलाकर 3 दीवालें वर्षा से धाराशाही हुईं, मगर कोई जनहानि की खबर नही है।

भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़के कट गयी हैं ,जिससे आवागमन में दिक्कत आई है।

इस वर्ष कम बारिश के चलते जहाँ किसान परेशान थे, मगर ढाई – तीन दिन से शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त और सूखे पड़े पोखर, तालाब लबालब हो गये हैं। इस दौरान कच्चे कई मकान धाराशाही हो गए है। मोहन की मडैया में राहुल पाठक के मकान की दीवार , ग्राम परसौआ में सत्यराम यादव के मकान की दीवार ,ग्राम नगला राम सुंदर में अभिलाख सिंह पुत्र भंवर सिंह की कच्ची दीवाल गिर गई। ग्राम धरवार में लाखन सिंह, नगला तौर में राम बाबू पुत्र छत्रपाल, ग्राम मल्हुपुर में मधु पत्नी जितेंद्र सिंह चौहान का कच्चा मकान, ग्राम मलाजनी में राजू जाटव पुत्र मथुरा प्रसाद का कच्चा घर, नगला भिखन में सर्वेश कुमारी पत्नी श्री दयाल, रंजीत सिंह पुत्र सरनाम सिंह, राम नरेश रावत पुत्र प्रयाग नरायन रावत आदि के मकान गिर गए। गृहस्थी व जरूरत के सामान नष्ट हुए है। वही ग्राम धनुआं जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया टूटने से पक्की सड़क धसक गई। आवागमन बाधित होने के साथ लगातार बारिश के चलते उफनाये नाले की तेज धारा के कारण किनारे स्थित सड़के बदहाल हो गयी है। तेज बहाव के कारण सड़के कट जाने से लोगो का आवागमन बाधित था ।

भारी वर्षा के चलाते क्षेत्रीय तहसीलदार द्वारा कच्चे और गिरासू मकानों में रहने वाले क्षेत्र के लोगों से स्कूलों, पंचायत घरों और धर्मशालाओं में शरण लेने की अपील की है।

नगर के बाजारों में भरी वर्षा से दिन भर सन्नाटे रहे। यहां की मंडी समिति की सब्जी मंडी में वर्षा के चलते सबेरे लगने वाली थोक मंडी में किसान नाममात्र को ही पहुंचे।

जलभराव के हालात मुख्यबाजार, सब्जी मंडी, थाना रोड, मिडिल स्कूल रोड,अहीर टोला, लुधपुरा आदि में रात भर बने रहे, मगर रामलीला तिराहा से कैस्थ स्थित हायवे तिराहे तक जलभराव काफ़ी भयावह हालत में गुरुवार देर शाम तक सड़कों पर था। कोठी कैस्त, कंजड़ कॉलोनी व कैस्थ गांव में घरों तक में पानी घुस गया था।

पूर्व सभासद ऋषिकांत चतुर्वेदी ने बताया कि नेशनल हाइवे का नाला तिराहे के पास न बनने से हायवे का दूर दूर तक का बरसाती पानी कैस्थ रोड पर जलभराव की।बदतर स्थिति पैदा कर गया है।

सूत्रों ने बताया है की 15 अगस्त से 1 सितंबर तक क्षेत्र में 93 मिली मीटर वर्षा ही हुई थी , मगर मंगलवार से अब तक तीन दिन में 100 मिली मीटर से ज्यादा वर्षा जसवंतनगर में हो गई है और बादल लदे खड़े और बूंदाबांदी जारी थी। 23 सितंबर की शाम को निकलने वाली गणेश शोभायात्रा के आयोजकों के माथे पर बल था कि शोभायात्रा निकल भी पाएगी या नहीं। रामलीला मैदान में 24 की रात होने वाली धनुष भंग लीला पर भी प्रश्न चिन्ह जड़ा था।

रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू ने किसी वयोवृद्ध की सलाह पर बरसात रोकने के लिए एक टोटका अजमाया और पिछले सालों के बचे भगवान राम के हाथों चले 11 वाण भगवान राम के धनुष से आकाश में छोड़े। दुआ की कि अब बरसात बंद हो जाए ताकि यहां का ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव आयोजन निर्विघ्न शुरू हो सके।

रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता

 

कस्बे में 23 को निकलेगी भगवान शंकर की भव्य बरात

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित,भरथना

भरथना: भगवान भोलेनाथ की बारात के साथ दिनांक 23 सितंबर दिन शुक्रवार से शुरू हो जायेगा श्री रामलीला महोत्सव, दूर दराज से आए कलाकार दिखाएंगे अपना प्रदर्शन

श्री राम लीला कमेटी रजि. भरथना के वरिष्ठ संरक्षक हरिओम यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्य प्रकाश यादव व अध्यक्ष बड़े भदौरिया ने बताया है कि कोरोना के बाद एक बार फिर श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ 23 सितंबर को भगवान शंकर की भव्य बारात के साथ होगा। जिसमे भगवान की झाकियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि भगवान शंकर की बारात ग्राम कुंआरा स्थित ब्लॉक परिसर से शुरू होगी और पूरे नगर में भ्रमण करेगी, जिसमे भगवान गणेश की झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगी।

भगवान शंकर की भव्य बारात निकलने के बाद श्री रामलीला महोत्सव प्रारंभ हो जायेगा, जिसके बाद प्रतिदिन रामलीला का मंचन किया जाएगा।

इटावा में बारिश से हुई घटनाओं में 4 मासूम समेत 6 की हुई मौत,

इटावा। इटावा जनपद में भारी बरसात के बीच दीवार ढहने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं,ताजा घटनाक्रम में एक कच्चे मकान और पेट्रोल पंप की दीवार ढहने से दंपती समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार सगे भाई बहन भी शामिल है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रपुरा गांव में बीती रात करीब 1 बजे एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से 6 लोग मलबे में दब गए थे, जब तक गांव वाले उन्हें निकालने की कोशिश करते तब तक 4 मासूम भाई-बहनों की मलबे में दब कर मौत हो चुकी थी। इस हादसे में मासूमों की बुजुर्ग दादी और एक अन्य मासूम गंभीर रूप से घायल हो गये,जिन्हें इलाज हेतु मुख्यालय के डॉ० भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।

मृतकों में शिंकू 10 बर्ष, अभी 8 वर्ष,सोनू 7 बर्ष, आरती 5 वर्ष शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे में 75 बर्षीय बुजुर्ग शारदा देवी और 4 बर्षीय मासूम ऋषभ गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मौत के शिकार बने चारों भाई-बहनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। माता-पिता की मौत मौत के बाद पूरा घर बेसहारा हो गया था। सभी बच्चे अपनी दादी के साथ ही रहते थे।

हादसे के बाद के जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने जिला अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग दादी शारदा देवी और उसके मासूम नाती ऋषभ को देखने पहुंचे,उसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया है। गांव वालों ने बताया कि परिवार को केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला था। जिसके कारण पूरा परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर था।

वहीं,थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कृपालपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर के पास बने पेट्रोल पंप की दीवार से सटे छप्पर के नीचे सो रहे थे,तभी तेज बरसात से दीवार पलट गई और उसके नीचे रामसनेही 65 वर्ष और रेशमा देवी 62 बर्ष दब गए। आनन-फानन में उनका बेटा नरेंद्र कुमार इलाज को जिला अस्पताल लेकर पहुँचा जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

*सीएम ने राहत राशि देने के दिए निर्देश        इटावा जिले में हुए इन हादसों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। घटना पर उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख की राहत राशि प्रदान की जाए,उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

बरसात के चलते गिरी छत दो घायल, रिफर

अजीतमल। लगातार हो रही बरसता के चलते कच्चे घरो का गिरना शुरू हो गया है।देर शाम मकान की छत गिरने से जानवर बाधने गये दंम्पति घायल हो गये जिन्हे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया जहा से डाक्टरो ने उन्हे रिफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला टीका निवासी सुघर सिंह पुत्र गंगादीन अपनी पत्नी गीता एवं दो लड़के विशाल एवं जय सिह के साथ कच्चे मकान में रहता है। बुधवार की देर शाम वह सुघर सिंह अपनी पत्नी गंगादीन के साथ मकान के अन्दर जानवर बॉधने गया गया था, तभी अचानक कमरे कच्चे कमरे की छत भरभराकर गिर गयी। जिसमे दोनो लोग दब गये जिन्हे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया तथा। घायलावस्था में उन्हे सीएचसी अजीतमल में भर्ती करायाा गया जहा पर डाक्टरो ने गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि राजस्व टीम भेजकर जॉच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।

अगले 24 घण्टों में उत्तरप्रदेश के बड़े इलाके में जमकर होगी बारिश, तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है वे जिले हैं हरदोई और कानपुर नगर. इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है वे जिले हैं – *बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर,* इन जिलों के लिए कोई अलर्ट तो जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौसम विभाग ने सावधान रहने की नसीहत जरूर दी है।

कोर्ट में पेशी पर पहुंचा कुख्यात उधम सिंह, छावनी बना कोर्ट परिसर

शामली।कुख्यात बदमाश उधमसिंह को लूट एवं अवैध हथियार बरामदगी के मामले में कैराना कोर्ट में पेशी पर लाया गया। कुख्यात की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील रहा। कैराना पेशी पर लाया गया कुख्यात उधमसिंह उन्नाव की जिला जेल में बंद बताया गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाशों की फेहरिस्त में शुमार उधमसिंह को कैराना स्थित न्यायालय में पेशी पर लाया गया। कुख्यात को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना की अदालत में विचाराधीन लूट एवं अवैध हथियार बरामदगी के एक पुराने मामले में पेशी पर लाया गया था। कुख्यात उधमसिंह वर्तमान समय में प्रदेश की उन्नाव जिला जेल में बंद है। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बंदी रक्षक उसे लेकर कैराना कोर्ट पहुंचे।

फर्रुखाबाद :आकाशीय बिजली गिरने से चार जख्मी

फर्रुखाबाद – पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश‌।

आकाशीय बिजली गिरने से चार जख्मी।

दो बच्चों समेत तीन लोग झुलसे।

चारों घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया।

घटना फर्रुखाबाद की थाना अमृतपुर की हुसैनगंज का मामला।

सूचना

मौसम/मूसलाधार बारिश को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के बेसिक व माध्यमिक स्तर के सरकारी व गैर सरकारी समस्त विद्यालय व कालेज तीन दिन के लिए दिनांक 22.09.2022 से 24.09.2022 तक के लिए बन्द किए जाते हैं।

आज्ञा जिलाधिकारी  इटावा

*आदेश*

जनपद इटावा में अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव एवं मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, इटावा के आदेशानुसार जनपद में समस्त बोर्डों से कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त राजकीय/परिषदीय/अर्धशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 22-09-2022 से दिनांक 24-09-2022 तक अवकाश घोषित किया जाता है।

*बीएसए इटावा*

बच्चो को लेने जा रही स्कूल बस पलटी , ड्राइवर घायल

इटावा/अजीतमल से बीहड़ के गांवों से बच्चे लेने जा रही थी बस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी मार्ग पर एक खाली तेज गति से चल रहीस्कूल बस सड़क के किनारे खेतों मे पलटने से बस का ड्राईवर मामूली रूप से घायल हो गया ,बस बच्चो को लेने जा रही थी।

बुधवार की सुबह अजीतमल कस्बे के कान्हा इंटरनेशनल एकेडमी की स्कूल बस सुबह बच्चो को लेने के बीहड़ के गांव की तरफ जा रही थी।
जैसे ही मिनी बस अमावता – सिकरोड़ी मार्ग पर हटे सिंह के अड्डा के पास पहुँची तभी वारिस के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पेड़ टकराकर सड़क के किनारे पलट गयी। बस पलटने से बस का चालक संजीव कुमार मामूली रूप से घायल हो गया है। स्कूल बस पलटने की खबर पर सैकड़ों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई गनीमत रही कि बस मे बच्चे नहीं थे भीड़ ने मौके पर पहुंच बस मे बच्चे न होने पर राहत की सांस ली , ज्ञात हो कि बीते माह भी इसी जगह एक स्कूल वेन के बिजली के खंबे मे टकराने से कई बच्चे घायल हो गए थे , स्थानीय लोगो ने प्रशासन से तेज गति से दौड़ रहे स्कूल वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की ।