Monday , May 13 2024

admin

मेरठ नगर निगम में जन सुनवाई के दौरान खूब हुई कहासुनी 

मेरठ – मेरठ क्षेत्र (Public Hearing) में जलभराव को लेकर जनता त्रस्त है। नगर निगम के अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। नगर निगम की ओर से आयोजित जनसुनवाई (Public Hearing) में वार्ड 72 इस्लामाबाद के पार्षद एहसान अंसारी ने हंगामा कर दिया। उन्होंने निगम अधिकारियों-कर्मचारियों पर जनता की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

इस पर अधिकारियों, कर्मचारियों से उनकी जमकर कहासुनी हो गई। बीच में प्रवर्तन दल के दस्ते ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की। इस पर विवाद बढ़ गया और पार्षद धरने पर बैठ गए। पार्षद ने आरोप लगाया कि नगर निगम में जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सब दिखावा किया जा रहा है।

शस्त्र अनुभाग का डीएम ने किया औचक निरीक्षण 

शाहजहांपुर – जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित शस्त्र अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने शस्त्र लाइसेंस सम्बन्धी विभिन्न कार्यों से आए लोगों से वार्ता कर उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने पटल सहायक को स्पष्ट निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस संबंधित कार्यों के लिए आने वाले व्यक्तियों को प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा उनके कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जाए।

यूआईएन के लिए पोर्टल अभी खुला ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यूआईएन हेतु पंजीकरण कराने के लिये आने वाले लोगों का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि विवरण रजिस्टर में दर्ज कराया जाये तथा यूआईएन पंजीकरण पोर्टल खुलने पर उन्हें सूचित किया जाए।

जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदनों का निस्तारण क्रमवार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटल के सभी रिकॉर्ड अद्यतन किए जाने तथा अलमारियों पर उनमें रखे रिकॉर्ड की सूची चस्पा किए जाने के निर्देश भी दिए। डीएम ने रिकॉर्ड एवं लेज़रों का भी निरीक्षण किया।

वाहन चालकों ने पुलिस पर लगाया मनमानी व पिटाई का आरोप

उन्नाव– नगर चौकी पुलिस ने प्रातः यहां के नानामऊ मार्ग तिराहे पर खड़े डग्गामार वाहन चालकों पर जमकर डंडे बरसाए। पुलिस ने 4 मैजिक और दो टाटा बसों का चालान कर उन्हें सीज कर दिया। पुलिस की पिटाई से एक मैजिक चालक घायल भी हुआ है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से डग्गामार वाहन चालकों में भय व्याप्त हो गया। पुलिसिया तांडव देखकर चालक अपने वाहन लेकर भाग खड़े हुए। कोतवाली पुलिस द्वारा मैजिक और टाटा बस आदि डग्गामार वाहनों की पार्किंग और सवारियां भरने के लिए इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज के सामने स्थित कब्रिस्तान के किनारे पड़ाव अड्डा निर्धारित किया गया है। लेकिन कब्रिस्तान होने के चलते यहां पर छाया और पेयजल तथा यात्रियों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसीलिए सफीपुर और उन्नाव जाने वाले यात्री पुलिस द्वारा निर्धारित पड़ाव अड्डे पर न रुक कर नगर के नानामऊ तिराहे पर वाहनों का इंतजार करते रहते हैं।

नगर के नानामऊ तिराहे पर मैजिक और टाटा बसें सवारियों का इंतजार कर रहे थे। यात्री वाहन चालकों के अनुसार तभी अचानक कस्बा चौकी पुलिस आ धमकी और वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाने लगी। जिससे चालकों में हड़कंप मच गया और चालक अपने-अपने वाहन लेकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस द्वारा डंडे के प्रहार से ग्राम सैंता निवासी मैजिक चालक राजू के हाथ में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा। बाद में पुलिस ने नगर निवासी पूनम द्विवेदी, सावित्री देवी, चंद्रपाल यादव व ग्राम सुल्तानपुर निवासी अमरपाल यादव के मैजिक वाहनों का चालान कर उन्हें सीज कर दिया। इसके अलावा पुलिस द्वारा नानामऊ तिराहे पर खड़ी दो टाटा बसों का भी चालान कर दिया गया।

पुलिस द्वारा यात्री वाहनों का ताबड़तोड़ चालान करने से उन्नाव की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए वाहनों की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। किसी तरह उन्नाव अदालत की पेशी पर पहुंचने के लिए लोग ट्रकों को हाथ देकर रोकते देखे गए। नगर निवासी भाजपा के जिला मंत्री रामजी गुप्ता ने मैजिक और टाटा मिनी बस यात्री वाहनों पर कस्बा चौकी पुलिस की कार्यवाही को जनविरोधी करार दिया है।

उन्होंने कहा है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक एक भी पड़ाव अड्डे की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। पालिका द्वारा इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज के सामने स्थित कब्रिस्तान के आगे सड़क के फुटपाथ पर पड़ाव अड्डे का नाम दिया गया है। लेकिन कथित पड़ाव अड्डे पर पालिका द्वारा छाया, पेयजल और शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। पड़ाव अड्डे के नाम से चयनित स्थल पर यात्रियों को बैठना तो दूर, खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है।

उधर सपा के पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर मुन्ना अल्वी ने कहा है कि पुलिस और पालिका प्रशासन यात्री वाहन चालकों के साथ अत्याचार कर रहा है। पुलिस यात्री वाहनों को नियम के विरुद्ध सीज कर चालकों को प्रताड़ित करने में जुटी हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि जब तक पड़ाव अड्डे पर नागरिक सुविधाएं मुहैया ना कराई जाए ,तब तक वाहन चालकों को मार्गों के किनारे फुटपाथ पर सवारियां भरने की इजाज़त दी जाए।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- शासन के मन्सा अनुरूप के क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सोनेपुर कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें, ताकि आम जन लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। समय से निस्तारण कराएं इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी न्यायिक बन्दिता श्रीवास्तव उपस्थित थे।

अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पर्वो की तैयारी के संबंध में संपन्न हुई बैठक

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट– अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अश्विन मास की पितृमोक्ष अमावस्या मेला एवं नवरात्रि तथा दशहरा के पर्व की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष अश्विन मास की पितृमोक्ष अमावस्या का पर्व 25 सितंबर 2022 को पड़ रहा है। जिसका मेला 24 सितंबर 2022 से 26 सितंबर 2022 तक चलेगा, जिसमें तीन से चार लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है तथा 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्रि एवं 4 अक्टूबर तथा 5 अक्टूबर 2022 को नवमी/ विजयदशमी के पर्व को सकुशल संपन्न कराना है, उपरोक्त अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट/ जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में अपने अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी सुनिश्चित कराते हुए भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने मेला में लगाए गए मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पालिका परिषद कर्वी श्री रामअचल कुरील, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री तुलसीराम को निर्देश दिए कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई तथा गोवंश वहां पर न जाने पाए की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि रामघाट व परिक्रमा पथ पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। लाइट की व्यवस्था अच्छी रहे जहां पर जनरेटर की आवश्यकता हो वहां पर जनरेटर भी रखवा जाएं, रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाए जाए, रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर दुकानदार द्वारा किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने पाए मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाएं। उन्होंने जल संस्थान से कहा कि टैंकर आदि के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा विद्युत विभाग भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर ले जहां पर तार खंभे लटके हुए हो तो ठीक करा ले तथा जो ट्रांसफार्मर मेला क्षेत्र में लगे हैं वहां पर भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कवर्ड कराया जाए अधिशासी अभियंता विद्युत श्री आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि मेला के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति मां मंदाकिनी गंगा रामघाट में घाट की समुचित साफ-सफाई डूबने से बचाव हेतु बैरिकेडिंग गोताखोर नाव आदि संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी भ्रमणशील रहकर यातायात संबंधी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें टैक्सी टेंपो में अधिक सवारी लेकर न जाने पाए कि कोई अप्रिय घटना हो नहीं तो आप लोग जिम्मेदार होंगे बैरियर आदि की व्यवस्था कराएं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि मेला से पूर्व पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले अगर कहीं पर कोई समस्या है तो अवगत कराएं ताकि समय रहते हुए अभी संबंधित विभागों से उस कार्य को पूर्ण कराया जा सके। मेला के दौरान भीड़ को देखते हुए समुचित पार्किंग व्यवस्था कराई जाए ताकि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार का व्यवधान न हो , यूपीटीईटी तिराहे से तथा खोही तिराहे से कोई भी वाहन अंदर प्रवेश न होने पाए पुलिस तथा मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी से कहा कि रेलवे स्टेशन कर्वी एवं मानिकपुर में भीड़ अधिक होती है वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगा करके रात्रि में भी गस्त कराया जाए ट्रेनों में कोई भी यात्री छत पर बैठकर न जाने पाए, इसके साथ ही बस स्टैंड टेंपो स्टैंड एवं पूरे मेला क्षेत्र में भी पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके। सभी अधिकारियों से कहा कि आप लोगों ने पूर्व में भी मेला व्यवस्था को देखा है अमावस्या मेला में को देखते हुए सभी जोनल, सेक्टर, पुलिस अधिकारी मुस्तैदी के साथ आपस में तालमेल स्थापित कर मेला को सकुशल संपन्न कराएं। मेला के दौरान मध्य प्रदेश के अधिकारियों से भी संपर्क स्थापित करें।
बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ नवदीप शुक्ला,अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

चरण सिंह पीजी कॉलेज करेगा रोजगार मेला का अयोजन

फोटो -कालेज प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा

जसवंतनगर/सेंफई।छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की प्लेसमेंट सेल और चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैंवरा इटावा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 24 सितंबर 2022 को एक बृहद रोजगार मेला का अयोजन चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज के कैंपस में आयोजित होगा । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक इसका शुभारंभ करेंगे रोजगार मेला में चौधरी चरण सिंह पी जी कॉलेज, हेंवरा एवम जनपद के अन्य महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक, पूर्व छात्र तथा अध्ययनरत सभी संकायों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करके रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे ।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव की प्रेरणा से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में अनेक मल्टीनेशनल कंपनी कैंपस प्लेसमेंट हेतु आयेंगी ,जो कृषि , बायोटेक , माइक्रोबायोलॉजी , बीसीए , बीबीए, बीकॉम , एमकॉम , बीए, एम ए, एमएससी , के छात्र छात्राओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी । सभी छात्र छात्राओं अपने साथ अपने वायोडाटा की 8-10 प्रतियां और डॉक्यूमेंट्स के सेट , आधार कार्ड और 8-10 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर 24 सितंबर को प्रातः 10 बजे से उपस्थित रहें । इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक www.placement.csjmu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं । रोजगार मेला कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाये एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूरे मनोयोग से जुटे
हैं।
रिपोर्ट – वेदव्रत गुप्ता

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का किया आकस्मिक निरीक्षण

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन चित्रकूट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित जिम, कैन्टीन, स्टोर व वैट कैन्टीन, बार्बर शॉप एवं बैरिकों का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन एस0पी0 सोनकर, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, पीआरओ0 वीर प्रताप सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एआरटीओ की चैकिंग से हड़कंप मचा,तीन स्कूली वेन का चालान कर पुलिस के हवाले किया

भरथना।मंगलवार की सुबह एआरटीओ ब्रजेश कुमार यादव ने टीम के साथ नगर क्षेत्र अंतर्गत चैकिंग अभियान के अंतर्गत स्कूली वाहनों की पड़ताल की गई।इस दौरान तीन स्कूली वेन में एलपीजी गैस किट होने पर कार्यवाई की गई।चैकिंग अभियान के दौरान रमेश सिंह,विश्वनाथ व सुमित कुमार आदि विभागीय कर्मी साथ रहे।

एआरटीओ ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान तीन स्कूली वेन के खिलाफ एलपीजी गैस किट का प्रयोग करने पर कार्रवाई कर संबंधित थाना पुलिस के हवाले किया गया।

 

 

 

हिन्दी दिवस-एस0ए0वी0 इण्टर कॉलेज भरथना के छात्र छात्राएं पुरूस्कृत

भरथना।हिन्दी दिवस पर विगत 14 सितम्बर 2022 को हिन्दी दिवस के अवसर पर श्री आत्माराम उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय भरईपुर (लुधियानी) में आयोजित संस्कृत गायन प्रतियोगिता में एस0ए0वी0 इण्टर कालेज के 6 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

जनपद के 33 विद्यालयों से आए प्रतिभागियों के बीच सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में एस0ए0वी0 इण्टर कॉलेज भरथना के कक्षा-12 के छात्र सूर्यांश ने प्रथम स्थान व कक्षा- 10 की छात्रा निहाशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त सूर्यांश को 1000 रूपये व द्वितीय स्थान प्राप्त निहाशिका को 800 रूपये नगद व प्रमाण पत्र भेंटकर पुरूस्कृत किया गया। साथ ही प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को विद्यालय में समस्त प्रतिभागी/विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्री कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी आगामी 27 सितम्बर 2022 को बिठूर (कानपुर) में आयोजित होने वाली मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

 

भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात के साथ श्रीरामलीला महोत्सव का 23 सितंबर दिन शुक्रवार से शुभारंभ होगा

भरथना।श्रीरामलीला कमेटी रजि0 भरथना के वरिष्ठ संरक्षक हरिओम यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, सत्यप्रकाश यादव राजा,विपिन यादव व अध्यक्ष बड़े भदौरिया आदि ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना काल के बाद आयोजित श्री राम लीला महोत्सव का दिनांक 23 सितंबर को भगवान शंकर की भव्य बारात के साथ शुभारंभ होगा,भगवान शंकर की बारात कुँअरा गांव में स्थित ब्लॉक परिसर से शुरू होकर नगर के राजगंज,मोतीगंज,आजाद रोड, बालूगंज व जवाहर रोड आदि प्रमुख् मार्गो पर भ्रमण करेगी, बारात में भगवान गणेश आदि देवो की भव्य झांकियों सहित काली मंडल के कलाकार भी मौजूद रहेंगे। श्रीरामलीला का मंचन नगर के मिडिल स्कूल मैदान में होगा।जिसमे प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा मनोहारी मंचन किया जाएगा।महोत्सव का समापन 9 अक्टूबर को होगा।