Sunday , May 19 2024

Editor

इटावा के भरथना में फरक्का स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

अरुन दुवे
भरथना

भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 21 के नजदीक कँधेसी पचार गांव के सामने मंगलवार की रात करीब 11 बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही फरक्का स्पेशल ट्रैन की चपेट में आने से नितिन प्रजापति 21 पुत्र राजेश प्रजापति निवासी कँधेसी पचार भरथना की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा

फर्रुखाबाद गृह क्लेश से परेशान थाने के फॉलोवर नें फांसी लगाकर दी जान परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

अभिषेक दीक्षित क्राइम रिपोर्टर

*गृह क्लेश से परेशान थाने के फॉलोवर नें फांसी लगाकर दी जान परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

*फर्रुखाबाद संवाद* ….गृह क्लेश से परेशान थाने के फॉलोवर नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी 48 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र महिपाल सिंह थाना अमृतपुर में फॉलोवर के पद पर कार्यरत था। परिजनों के अनुसार दोपहर लगभग `12 बजे गुलाब सिंह शराब के नशे में घर पर पंहुचा और उनसे घर पर आकर पत्नी राजेश्वरी से मारपीट कर दी।इसके बाद घर के कमरें में जाकर पत्नी की साडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है । कि मृतक के 18 वर्षीय पुत्र शिवम व 16 वर्षीय पुत्री संयोगिता है।

औरैया,कौशल वृदि प्रशिक्षण हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंम्भ

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया _विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों के दौरान कौशल विकास हेतु निःशुल्क छह दिवसीय कौशल वृदि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुम्हार, राजमिस्त्री, सुनार एवं मोची व टोकरी बुनकर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो व्यक्ति उपरोक्त प्रकार का कार्य करते हो उनको ही प्रशिक्षण हेतु पात्र माना जाएगा। आवेदक मात्र उस व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए, इसमें जाति संबंधी बाध्यता नहीं है। उक्त योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र के साथ ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा निकाय के वार्ड सदस्य का प्रमाण पत्र संलग्न होना अनिवार्य है। उक्त ट्रेडो से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन https://diupmsme.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं।

भोग प्रसाद वितरण के साथ अखंड पाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ।श

अरुन दुवे

भरथना

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत उप निबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित अखंड पाठ का आयोजन किया गया,जोकि भोग प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यालय स्टाफ, दस्तावेज लेखक,स्टाम्प बिक्रेता आदि के आपसी सहयोग से किए गए आयोजन में विजय सिंह,राजेश दीक्षित,उमेश यादव,संदीप तिवारी,अशोक त्रिपाठी,किशन कुमार श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा।

 

 

 

 

 

इटावा भरथना के तुरैया गांव में 30 हजार नकदी जेवरात चोरी

अरून दुवे

भरथना

घर की छत पर सो रहे परिजनों के दौरान दरवाजे से घुसे अज्ञात बदमाश जेवरात सहित 30 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुरैया गांव में मंगलवार की रात के दौरान गांव निवासी इंदल सिंह के घर मे घुसकर अज्ञात बदमाशो में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।पीड़ित गृहस्वामी इंदल सिंह ने घटना के संबंध में डायल 112 पुलिस को सूचना दी,बाद में कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में सोने की दो जोड़ी झुमकी,एक जोड़ी बाला,चांदी की चार करधनी व 30 हजार रुपये की नगदी चोरी होने की जानकारी दी। गृहस्वामी के पुत्र अजय ने बताया कि मंगलवार की रात को बिजली चले जाने पर लगभग 1 बजे के बाद हम सब घर की छत पर जाकर सो गए,घर के दरवाजे पर सो रहे पिता भी थोड़ी देर बाद छत पर आ गए,सुबह करीब 5 बजे पिता जब नीचे गए तो देखा कमरे में रखा संदूक का सामान बिखरा पड़ा था, पीड़ित ने  घर के मुख्य दरवाजे से बदमाशो के घुसने की आशंका जताते हुए लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान होने की जानकारी दी।पुलिस द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इटावा भरथना गरीब रथ स्पेशल ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई।

अरून दुवे

भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी के नजदीक बुधवार की सुबह करीब पौने पांच बजे अपलाइन पर कानपुर से इटावा की तरफ जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रैन की चपेट में आने से त्रिरपुरेश उर्फ सोनू 37 पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला कल्याण नगर कस्बा भरथना की मौत हो गई,घटना के दौरान आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाइन पार करने के दौरान युवक ट्रैन की चपेट में आ गया।मृतक अपने पीछे पत्नी शिखा व दो नाबालिग बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गया। घटना की सूचना पर जीआरपी कर्मियों द्वारा  मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।

फ़ोटो

मृतक  त्रिरपुरेश सोनू की फ़ाइल फ़ोटो

 इटावा भरथना के श्री बांके बिहारी मंदिर की दो वर्षीय कमेटी गठित

अरुन दुवे

भरथनना

नगर पालिका परिषद भरथना कार्यालय परिसर में स्थित श्रीबांकेबिहारी जी मंदिर की दो वर्षीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुशील कुमार पोरवाल नानू बाबा को अध्यक्ष, अनिल यादव उर्फ कल्लू को मंत्री एवं अभिषेक यादव उर्फ रॉकी को कोषाध्यक्ष चुना गया।पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने सर्वसम्मति से मनोनीत पदाधिकारियो का मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।

बुधवार को पालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्रीबांके बिहारी जी मंदिर कमेटी का सर्व सम्मति से गठन किया गया,बैठक में पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह को मंदिर कमेटी आजीवन संरक्षक मनोनीत किया गया व नवगठित कमेटी का 10 दिनों में विस्तार करने आदि प्रमुख निर्णय लिए गए।नव मनोनीत पदाधिकारियो का पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह के अलावा सभासद ब्रजेश यादव,रवि यादव,शशांक यादव,लारा भाई,पुष्पा देवी सहित रामजी भदौरिया आदि ने माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।

फ़ोटो

इटावा ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष ने नगर पंचायत बकेवर के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

तरुन तिवारी
इटावा।
नगर पंचायत बकेवर अध्यक्ष चेयरमैन विनोद दोहरे से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण तिवारी मृदुल ने दूरभाष  पर ब्राह्मणों पर हो रहे शोषण के बारे में बात की वही पीड़ित महिला ऊषा देवी अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रही है इस विषय को लेकर बात की महासभा के जिलाध्यक्ष ने बात की तो टालमटोल करते हुए नजर आए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया इसी को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण तिवारी मृदुल ने घोर भरी निंदा की और कहा कि नगर पंचायत बकेवर भ्रष्ट कर्मचारियों का अड्डा बन चुका है बिना मोटी रकम लिए कोई कोई सुनवाई नहीं होती है वही चाहे नगर पंचायत बकेवर के अध्यक्ष (चेयरमैन )हो या नगर पंचायत बकेवर के अधिशासी अधिकारी इस पर मृदुल ने कहा कि ब्राह्मणों पर शोषण अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी यह ब्राह्मण महासभा ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं अध्यक्ष के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलकर धरना दिया जाएगा और उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष कुछ अपने चाहते को लेकर नगर पंचायत चलाते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना मैं बहुत बड़ी धांधली चल रही है ऐसे संगीन आरोप लगाए वही अपने चहते को आवास आवंटन किया जा रहा है प्रदेश के मुखिया से यह मांग की जाती है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी व जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए वही इस मौके पर महासभा के महामंत्री नितिन उपाध्याय श्यामू तिवारी,मोनू त्रिपाठी राम कुमार चौहान राम गोविंद तिवारी पूर्व प्रधान मौजूद रहे।

कन्नौज: विरासत दर्ज कराने के बदले तहसीलदार पर लगाया एक लाख रुपये लेने का आरोप

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कानपुर देहात के मैथा तहसील में तहसीलदार रहे राम शंकर ने विरासत दर्ज कराने के लिए एक लाख रुपये लिए थे तभी उनका ट्रांसफर कन्नौज हो गया। महिला का काम न होने पर आज महिला ने जिलाधिकारी से मिलकर तहसीलदार रामशंकर की शिकायत की और उन पर एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया।
महिला गीता देवी ने आज जिलाधिकारी से मिलकर कहा कि वह कानपुर देहात के ककरमऊ बागपुर की रहने वाली है। उसके पिता की मौत के बाद पुश्तैनी जमीन पर विरासत दर्ज कराने के लिए उसने तत्कालीन मैथा में तैनात रहे तहसीलदार रामशंकर ने रिपोर्ट लगाने के एवज में इससे एक लाख रुपये लिए थे लेकिन उनका ट्रांसफर कन्नौज हो गया और उन्होंने रिपोर्ट नहीं लगाई।
उसने कई बार तहसीलदार से शिकायत भी की लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र से मिलकर उसने सारी घटना बताई और न्याय की फरियाद की।

दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने सास को किया गिरफ्तार

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के तेरामल्लू गाँव मे नव विवाहित की हत्या के मामले में नामजद सास को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के तेरामल्लू गाँव मे नव विवाहित की हत्या के मामले 17 जुलाई को एक नव विवाहित द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में मायके पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज न देने पर हत्या का आरोप लगाया था जिसमे सास राजेश्वरी पत्नी हरपाल निवासी तेरामल्लू को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।