Sunday , May 19 2024

Editor

  मैनपुरी बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, एक का पैर हुआ अलग

पंकज शाह
किशनी/मैनपुरी- गुरुवार रात नगर से दवा लेकर बापस गांव जा रहे बाइक सवार दोस्तो को सामने से आ रही अज्ञात ओमनी कार के चालक ने तेजी ब लापरवाही से सीधी टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर से एक का पैर अलग हो गया, दोनो को गंभीर चोट आ गयी। उपचार के लिए सैफई भेजा गया जहां से एक कि हालात गंभीर होने पर दिल्ली रैफर किया गया है। पुलिस ओमनी कार की तलाश कर रही है।
     थाना क्षेत्र के ग्राम अरसारा निवासी नारयण सक्सेना पुत्र उदयवीर रात 8,30 बजे घर से बाइक संख्या up 74 ab 9404 अपाचे से किशनी बाजार दवा लेने मेडिकल आ रहा था। रात के कारण गांव के साथी ब्रजमोहन पुत्र रामतीर्थ शर्मा को भी साथ बैठा लिया। दवा लेकर दोनों गांव बापस जा रहे थे कि रात 9 बजे नगर के रामनगर तिराहे पर पहुँचे की वेवर की तरफ से आ रही अज्ञात ओमनी कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनो हाइवे पर गिर गए। जिसमे ब्रजमोहन का एक पैर अलग गया। स्थानीय लोग दौड़े तब तक ओमनी कार चालक भाग गया। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी बेगराम कश्यप व अरसारा निवासी भाजपा नेता रमाशंकर तिवारी व अनुज तिवारी ने घायलों को सैफई भिजवाया। जहाँ से गंभीर हालत होने पर ब्रजमोहन शर्मा को दिल्ली रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ओमनी कार और उसके चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 भाजपा सभी बर्ग की पार्टी- धर्मपाल सिंह

 पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- शुक्रबार को ब्लॉक परिसर पर भाजपा का किशनी विधानसभा योजना बैठक का बूथ सत्यापन अभियान के तहत कार्यकर्ता संवेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पहुचे मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री आंवला विद्यायक धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मन्त्र देते हुए संवोधित किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में योगी के नेतृव में मजबूत सरकार चल रही है। योगी राज में हर समाज के व्यक्ति को सम्मान मिला। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमे सभी समाज के लोंगो का ख्याल रखा जाता है। जबकि पूर्व की सपा और बसपा की सरकार में जाति विशेष के लोंगो को ही लाभ दिया जाता था। यूपी में अगले बर्ष विधानसभा चुनाव है, सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव में लग गयी है पर यूपी में दोबारा से योगी के नेतृत्व में ही भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी। जो पार्टियां सरकार बनाने का सपना देख रही है बो फिर से 4 दर्जन से कम सीटों पर ही सिमट जाएंगे। भाजपा जिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर सरकार की नीतियां लोंगो तक पहुँचकर बूथ को मजबूत कर ले। जिन कार्यकर्ताओ के काम रह गए है, दोबारा सरकार बनते ही पूरे करा दिए जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर आंसू दिवाकर ब विशाल बाल्मीकि ने शाल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मनेश चौहान, पूर्व प्रमुख राहुल राठौर, शिवदत्त भदौरिया, रमा शंकर तिवारी, रामभान तोमर, प्रदीप चौहान राज, मंजूषा चौहान, सीमा चौहान, ओमजी दुबे, बलबीर धनगर, विनोद चतुर्वेदी, सुरेंद्र शाक्य, रमाकान्त मिश्रा, छविराम चौहान, पिंकू चौहान, अनुज तिवारी, दीपू राठौर, जुबेर अल्बी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप तिवारी ने किया।

 2022 में देंगे पंचायत चुनाव की बेईमानी का जवाब- तेजप्रताप यादव

पंकज शाक्य
प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य का सम्मान समारोह आयोजित
किशनी/मैनपुरी- शुक्रवार को नगर के जेएस गार्डन में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव शामिल हुए।
     पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने कहाकि तीन माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने सत्ता पक्ष की जमकर हनक दिखाई।जिन जगहों पर भाजपाई जीत नहीं पाए वहां सपा समर्थित बीडीसी के वोट निरस्त कर दिए गए।कोरोना काल में लाशों के ढेर लग गए लेकिन केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें किसी की भी मदद नहीं कर पायीं। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने पर प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पद पर सपाइयों का कब्जा होगा। विधायक ब्रजेश कठेरिया ने कहाकि पंचायत चुनाव में बेईमानी कराने वाले नेताओं,अधिकारियों को करारा जवाब दिया जाएगा।पार्टी कार्यकर्ता वोट बढ़वाने में ध्यान दें चुनाव में छः माह से भी कम समय बचा है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री तोताराम यादव ने कहाकि तेजप्रताप यादव को मैनपुरी सदर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाने की वह मांग करते हैं। जल्द ही वह इसके लिये पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे। कार्यक्रम में आये सभी ग्राम प्रधानों व बीडीसी का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक इंजी.रामपाल सिंह यादव,एसएसटी आयोग के पूर्व सदस्य गौरव दयाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव,सुमन दिवाकर,जगराम सिंह ने पूर्व सांसद को 51 किलो की माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शुभम सिंह, सतीश यादव, नीरज पाल, रमेश यादव, सतीश यादव, बलराज यादव, नौरतन यादव, शिवम यादव, रनवीर शाक्य, सोनू यादव, डैनी यादव, मुकुल यादव, संजीव यादव, नरेंद्र यादव, रिंकू यादव, अभिलाख यादव, गौरव खटीक, सुरेंद्र जाटव, सुमन यादव, मुकेश यादव, गौरव यादव, श्याम सिंह, अवनीश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मैनपुरी जब घर वालों ने ठुकराया तो प्रेमी प्रेमिका ने पिया कीटनाशक, गंभीर हालत में सैफई रैफर

पंकज शाक्य
बिछवा/मैनपुरी- घर से नौकरी करने के लिए परिवार को छोड़कर दूर गए एक युवक की फैक्ट्री में काम करने वाली एक हम उम्र लड़की से बेपनाह मोहब्बत हो गई। मोहब्बत इतनी हुई कि साथ जीने मरने की कसमें होने के बाद एक दूसरे के बिना न रहने की कसमें खाई गयी। प्यार का सिलसिला इस कदर बढ़ता रहा कि अपनी महबूबा को अपने घर लेकर आया। प्रेमी को जो उसके परिवार के लोगों ने दुत्कार दिया और कह दिया कि उसके दो बड़े भाई अभी कुंवारे बैठे हैं। तुम इस तरह की हरकत करके घर आओगे। यहा तुम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। तो इसी बात से नाराज होकर दोनों प्रेमी पप्रेमिका ने गांव के बाहर कुरावली थाना क्षेत्र की सीमा में गांव सिरसा सड़क पर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। दोनों की हालत बिगड़ती गई राहगीरों ने 112 नंबर को फोन कर दिया। उन्होंने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उनकी हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से भी उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नगला भूड सैमर निवासी पवन कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र अवधेश लोधी राजपूत नोएडा दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है। उसकी एक दीपाली नामक लड़की से आंखें चार हो गई। दोनों की मोहब्बत इस कदर बढ़ गई कि एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें हो गई। जिसके बाद युवक रक्षाबंधन के त्यौहार पर वह अपनी प्रेमिका को अपने गांव अपने घर लाना चाह रहा था। नौकरी से अपनी प्रेमिका को अपने गांव तक ले आया फोन से उसने परिवार के लोगों को जानकारी दी। तो परिवार के लोगों ने घर आने से साफ मना कर दिया। साथ ही कहा कि समाज में बदनामी होगी उसके और भाइयों की शादी नहीं हुई है। इसलिए वह दोनों उस घर में नहीं आएंगे। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने गांव के बाहर कुरावली थाना क्षेत्र की सरहद पर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। दोनों की हालत नाजुक हो गई। वहां रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजरें दोनों पर पड़ी पुलिस को सूचना दी। उन्हें अस्पताल भिजवा दिया दोनों की इस कहानी की चर्चा क्षेत्र में काफी तेजी गति से है। वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को तड़पते हुए वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया।

मैनपुरी बिना कर्म के लक्ष्य प्राप्त नही हो सकता – मेडिटेशन गुरु

 पंकज शाक्य
करहल/मैनपुरी- कस्बा करहल के श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ जिनालय में विराजमान मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर जी की त्रिदिवसीय अदभुत साधना के बाद शुक्रवार को प्रवचन में कहा आप सभी लोग रोज पढ़ने व समझने का प्रयास कर रहे हैं। आज हम डॉक्टर का पाठ पढ़ने जा रहे हैं जिसने हमें जीवन जीना सिखाया हमें आध्यात्म की उस गहराई पर ले जाने का प्रयास किया है जिस गहराई को आज तक हमने छुआ नहीं। समुद्र में खूब डुबकी लगाई पर क्या किया हमने समुद्र में डुबकी तो लगाई किन्तु बाहर निकलना मंजूर किया। समुद्र में दो प्रकार की डुबकी लगायी जाती हैं एक डूबा जाता है और दूसरा डुबकी लगाई जाती है जो व्यक्ति डूबता है वह जिंदा नहीं बचता और जो व्यक्ति डुबकी लगाता है तो वह बाहर निकल कर आ जाता है हमें जीवन में डुबकी लगाना है डूबना नहीं है समय सांद्र में आचार्य महाराज कुंदकुंद कहते हैं महानुभाव आपको इस समय में डूबना नहीं है डुबकी लगाना है जब व्यति ने उसके बाद ग्रंथ पड़ा तो ग्रंथ में ऐसे रम गए सब कुछ धर्म लगने लगा। बिना बिना सीढी चढे लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता। शुक्रवार के सौ धर्म इन्द्र आलोक जैन , अर्पिता जैन बकेबरिया , कुबेर इन्द्र नरेंद्र जैन शालिनी जैन रपरिया व शांति धारा राजेश मुजवार, शेलेन्द्र जैन, मणि जैन, नरेश जैन, सकक्षम जैन, अर्थव जैन ने की। इस अवसर पर समाज के लोग मौजूद रहे।

अमेरिका नहीं,बिगड़ते हालातों के लिए अफगानिस्तान खुद जिम्मेदार-विकास दादा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

तालिबान के हमलों का सामना करते वक्त जिस तरह अफगानिस्तान की सेना ने घुटने टेक दिए,उसका जिक्र करते हुए समाजसेवी विकास दादा ने कहा कि वह इस बात को लेकर हैरान हैं कि इतनी जल्दी पतन कैसे हो गया।आखिर क्यूँ राष्ट्रपति अशरफ गनी बिना लड़े ही देश छोड़कर भाग गए,जिसे कभी जायज नहीं माना जा सकता।अफगानिस्तान के सियायी नेताओं ने लड़े बिना ही अपनी हार मान ली,अफगान फौज तालिबान के आगे बिना लड़े क्यों झुक गई।
अमेरिका ने अफगानिस्तान में अरबों डॉलर के निवेश और अपनी सेना द्वारा प्रशिक्षण दिया है लेकिन इसके वाबजूद भी अफगान सेना दो दशक बाद भी अपने देश की रक्षा कर पाने में असक्षम है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन करते हुए विकास ने कहा कि पेंटागन ने जो निर्णय लिया है वह एकदम सही है आज के दौर में किसी भी देश को स्वयं अपनी रक्षा करनी होगी।उधर आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो के बारे पर उन्होंने दुःख जताया और कहा कि तालिबानियों द्वारा बेबस लोगों पर किया जा रहा बर्बरतापूर्ण रवैया बेहद निंदनीय है।
अंत में विकास बोले कि ‘अफगान राजनीतिक नेतृत्व टिके रहने में विफल रहा’ और ‘अफगान नेतृत्व की इस विफलता ने उस त्रासदी को जन्म दिया, जिसे आज दुनिया देख रही है।

मैनपुरी साथी पर लगाया ट्रक चुराने का आरोप

पंकज शाक्य
बिछवा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव नगला दखली हरकेशी के समीप एक ट्रक सुबह सड़क के किनारे लावारिस हालत में फंसा हुआ मिला। थोड़ी देर बाद उसे तलाशता हुआ एक युवक वहां पहुंच गया तो ग्रामीणों को जानकारी हुई कि उसका साथी रात्रि में चुरा कर भगा लाया है। फसने के बाद छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची ट्रक को थाने ले आई।
      थाना कुरावली क्षेत्र के गांव खटाना (करनपुर) निवासी रमाकांत पुत्र ओंकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उसका ट्रक गांव के बाहर खड़ा था। उसका एक साथ सुरजीत निवासी गांव नौरंगाबाद थाना भोगांव ट्रक मै लेटा था। रात्रि में ट्रक गायब करने के इरादे से ट्रक को वह गांव से स्टार्ट करके चुरा लाया। बाद में नगला हरकेशी दखली के समीप ट्रक सड़क के किनारे फस गया तो ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर खड़ा कर दिया है। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मैनपुरी ब्लॉक परिसर से बाइक चोरी

पंकज शाह
बिछवा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानगंज स्थित व्लाक कार्यालय से एक हीरो हौंडा स्प्लेंडर रंग काली बाईक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
       थाना भोगांव क्षेत्र के गांव छुवकरिया निवासी मानिक चंद्र पुत्र बलराम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने चाचा की बाइक स्प्लेंडर रंग काली को मांग कर पंचायत सहायक के फार्म जमा करने के लिए ब्लॉक सुल्तानगंज आया था। बाइक को सुल्तानगंज ब्लॉक परिसर में खड़ी अंदर ऑफिस में चला गया। जब में वापस आया तो बाइक नहीं थी। उस बाइक को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मैनपुरी  सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण

—————————————–
 सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्ष
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- शुक्रवार को मुख्य चिकित्साअधिकारी ने नगर की सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और प्रभारी चिकित्साअधिकारी से जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। दोपहर 12 बजे सीएमओ पीपी सिंह सीएचसी पहुँच गए। उन्होंने पूरी सीएचसी का निरीक्षण कर समस्त स्टाप के बारे में जानकारी ली और डियूटी रजिस्टर भी देखे। सीएमओ ने बेक्सिनेशन के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अजय भदौरिया से जानकारी लेकर कहा कि हर टिका लगाने में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। जो लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे है, उनको भी कोई परेशानी न हो। स्वास्थ्य टीम हर रोज गांव गांव निरीक्षण करे लोंगो को समय पर इलाज मिले। किसी की कोई शिकायत आयी तो कड़ी कार्यवही की जाएगी। इस अवसर पर डाक्टर रविन्द्र गौड़, डाक्टर अनुज कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

मैनपुरी  स्व0 राजीब गांधी के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया गया

———————-
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीब गांधी के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया गया।
     शुक्रवार को भारत रत्न तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीब गांधी के 77वें जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया गया। इस दिन तहसील के सभागार में एसडीएम अनूप कुमार ने अपने सभी अधीनस्थों को शपथ दिलाई की वह जाति, धर्म,क्षेत्र, सम्प्रदाय अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता व सद्भावना के लिए कार्य करेंगे तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे। सभी ने हाथ उठा कर शपथ ली। इस मौके पर तहसीलदार आंनद कुमार, मुकेश अवस्थी, शौकीन सिंह, ध्यानपाल सिंह, आरके गौरव कुमार तथा कई लेखपाल मौजूद थे।