Sunday , May 19 2024

Editor

कारागार में कैदियों को संबोधन और दिया संकल्प –इटावा गौरव आचार्य श्री प्रमुख सागर जी

 

इटावा- राष्ट्र संत अहिंसा तीर्थ प्रेणता इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ जिला कारागार में कैदियों को संबोधन करने पहुंचे । जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह द्वारा आचार्य श्री की अगवानी, कारागार के बाहर खड़े होकर की है आचार्य श्री मंच विराजमान होकर कैदियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि आज जन्माष्टमी पर्व है और आप लोगो के पास कुछ काम नही है तो जेल मे भगवान का भजन कर सकते है जेल मंदिर का रूप है न्याय यहाँ का देवता है जेलर यहाँ के भगवान है तुम सब यहाँ के पुजारी हो । कहा कि हम अभी तक 35 जेलों मे जाकर कैदियों को संबोधित कर चुके। आचार्य श्री ने सभी कैदियों को संकल्प दिलाया कि हम सभी शराब और नशीली चीजों आदि का सेवन नही करेंगे चोरी नही करेंगे जुआ नही खेलेंगे । ऊ ही नमः मंत्र का जाप कराया और सभी कैदियों विशेष आशीर्वाद दिया इसके उपरांत जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ,जेलर राम कुबेर सिंह ,चिकित्सधिकारी डा निखिल राही,डिप्टी जेलर अशोक कुमार प्रणय सिंह सिब्ते हसन जाफरी सभी लोगों को पंगडी शाल प्रतीक चिंह देखकर चतुर्मास कमेठी के अध्यक्ष संजू जैन सुभाष जैन अजय जैन बोनू जैन अरविंद जैन महेश जैन सुनील वर्मा नीरज जैन शुभम् जैन सुशील जैन मिथुन जैन समाचार पत्रविक्रेता के जिलाध्यक्ष विमल जैन द्वारा उक्त सम्मानित अधिकारियों सम्मानित किया आचार्य श्री ने विशेष आशीर्वाद दिया

इटावा पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ फैंसी ड्रेस कार्यक्रम

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में फांसी ड्रेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के बच्चो ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार की ड्रेश पहनकर लोगों का मन मोह लिया, इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश कु.राशि सिंह,लवी और अवि रही

इटावा के लाल अजीत सिंह को टोक्यो में जेवलिन थ्रो इवेंट में नही मिला कोई पदक

इटावा-दोस्त की जान बचाते हुए गवाया एक हा जाबांज़ एथलीट डॉक्टर अजीत सिंह का 2017 ट्रेन हादसे से लेकर टोक्यो पैरालम्पिक तक का सफर बेहद ही प्रेरणादायक रहा है 2019 में बीजिंग एवं दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड एवं ब्रॉन्ज मैडल जीत चुके इटावा के लाल अजीत सिंहको हालांकि आज टोक्यो में जेवलिन थ्रो इवेंट में नही मिला कोई पद

लेकिन बहिनो एवं दादा को उम्मीद अगले पैरालम्पिक एवं विश्व चैंपियनशिप में जीतेंगे गोल्ड, पैरालम्पिक का आदर्श वाक्य *स्प्रिट इन मोशन* पर खरे उतरते हुए अजीत ने अपने दोस्त की जान बचाते हुए दोस्ती में तो गोल्ड मैडल दिसंबर 2017 में ही जीत लिया था जब एक हादसे में अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रेन से अपने दोस्त की जान बचाते हुए खुद अपना हाथ गवा दिया था और उस हादसे के मात्र 4 माह बाद सीनियर पैरा नेशनल चेम्पियनशिप में पहला स्थान प्राप्त कर बीजिंग पैरा वर्ल्ड एथलीट प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और पहली ही बार में सबसे दूर भाला फेंक गोल्ड मैडल जीत सबको चौका दिया था अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत ही अजीत सिर्फ खेलो में ही नही पढ़ाई में भी कीर्तिमान हासिल कर चुके है,

ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिज़िकल एजुकेशन से फिज़िकल एजुकेशन में पी एच डी कर भरथना के नगला विधि निवासी किसान का बेटा आज एथलीट डॉक्टर अजीत सिंह यादव के नाम से जाने जाते है,

आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत इरादों के लिए इटावा की जनता की तरफ से इटावा के लाल को ढेरो बधाई

इटावा बकेवर सीओ ने शराब ठेकों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
अलीगढ़ में कुछ शराबी शराब पीकर मृत्यु हो जाने के कारण वही सरकार द्वारा चार दिन का चलाया गया अभियान चेकिंग जिसमें जगह जगह ठेकों पर भव्य चेकिंग की जा रही है। वहीं भरथना सीओ विजय सिंह व आबकारी विभाग स्पेक्टर शालिनी सिंह द्वारा बकेवर लखना महेवा क्षेत्र में सभी शराब के ठेकों पर चेकिंग की गई और सभी को संकेत किए गए किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिले जिससे दारू मिलावटखोरों में अलीगढ़ में जो मृत्यु हुई हैं। ऐसी घटना क्षेत्र में नहीं होनी चाहिए जो कि किसी भी प्रकार की मिलावट से शराब पीने वालों की मृत्यु हो जाती है ।जिसके कारण क्षेत्र में सारी व्यवस्था सही पाई जाए वहीं सीओ भरथना विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कोई ऐसा ठेका नहीं मिला जिसमें कोई गड़बड़ी पाई जाए समय से खोलना समय से बंद करना और शराबियों को ठेको पर खड़े होकर दारु ना पिलाना यह आदेश किये।फोटो सहित।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर प्रेमचंद कश्यप को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

नवीन पांडेय
कुसमरा
क्षेत्र के ग्राम रामनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभरके द्वारा श्री प्रेमचंद कश्य जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कश्यप समाज के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी को कश्यप समाज के लोगों ने एकजुट होकर साथ देने का संकल्प लिया साथ में रमाकांत कश्यप प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच सौरभ कश्यप जिलाध्यक्ष मैनपुरी मंडल प्रभारी नो से भाई मंडल प्रभारी अवनीश कश्यप जिलाध्यक्ष युवा मंच कमलेश कश्यप , विधानसभा अध्यक्ष युवा मंच शिव कुमार कश्यप , रमन कश्यप नगर अध्यक्ष कुसमरा संतोष कश्यप विधानसभा कोषाध्यक्ष व समस्त कश्यप समाज आदि लोग स्वागत समारोह सामिल रहे ।

इटावा जसवंत नगर आर्थिक तंगी के चलते जहर खाकर की आत्महत्या

सुवोध पाठक

जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम लल्लू के रहने वाले 48 वर्षीय किसान ने आर्थिक तंगी के चलते खेतो पर जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर आननफानन में उसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई में कराया भर्ती। दो दिन इलाज बाद उसकी मौत हो गई।

विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के नगला लल्लू के रहने वाले 48 वर्षीय प्रहलाद सिंह पुत्र रामनरेश यादव ने शनिवार दिन में 4 बजे खेतो पर जाकर आर्थिक तंगी के चलते जहरीली दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे सैफई पीजीआई इलाज को भर्ती कराया गया। दो दिनों तक चले उपचार के बाद भी उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। म्रतक खेती किसानी का काम करते थे और उसी से अपने परिवार का जीविकोपार्जन किया करते थे। परिवारजनों की मानें तो वह पिछले कई महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। ऐसे में उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पत्नी के अलावा 3 पुत्र व एक पुत्री का रो-रोकर बुराहाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फोटो:-मृतक प्रह्लाद सिंह

इटावा बकेवर नहर में रहकर आए शव की हुई पहचान

 तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
भोगनीपुर नहर में विगत 24 अगस्त को जैतपुरा गाँव के ग्रामीणों की सूचना पर बहकर आये शव की शिनाख्त सातवें दिन उसके भाई ने लवेदी थाना पहुंचकर की। मृतक इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम केशौंपुर का है
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र ने बताया कि जैतपुरा ग्रामीणों की सूचना पर नहर में बहकर आ रहे अधेड के शव की शिनाख्त नीरज डिसेल्वा पुत्र शिवाजी निवासी केशौंपुर इकदिल के रुप में उसके भाई धीरज डिसेल्वा ने सातवें दिन थाने पर आकर की। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबने से बताया गया है। उसके भाई ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नीरज 21 अगस्त को अपनी ससुराल ग्राम रिटौली बसरेहर गया था। जब वह नहीं लौटा तो उसकी गुमसुदगी इकदिल थाने में 27 अगस्त को दर्ज कराई गयी थी। अब इकदिल थाना पुलिस की जांच का बिषय है। कि आखिर मृतक नीरज के साथ ससुराल में कोई बाद विवाद हुआ या फिर क्या मारपीट की घटना हुई जिसके कारण माथे पर ग्रामीणों ने चोट के निशान भी देखे थे नहर में शव 24 अगस्त की सुबह बहता लवेदी थाना क्षेत्र के गाँव जैतपुरा तक पहुंचा जहां ग्रामीणों की सूचना पर निकालकर पोस्टमार्टम 72 घंटे के बाद कराया गया। जिसकी खबर समाचारपत्रों में दो बार प्रकाशित होने के बाद भी मृतक नीरज के परिजनों द्वारा 27 अगस्त को गुमसुदगी दर्ज कराई व ससुरालीजन भी सजग नहीं हुए। और सातवें दिन भाई ने फोटो से शव की शिनाख्त की। यह क्षेत्र के लोगों के मामला गले नहीं उतर रहा है। वहीं जांच होने पर मामले का रहस्य उजागर होगा।

इटावा बकेवर थाने के सिपाहियों के साथ मारपीट में पांच आरोपी गिरफ्तार

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
वही 22 अगस्त की रात्रि में थाना बकेवर क्षेत्र में दो सिपाहियों की मारपीट की गई उसी बात को लेकर थाना बकेवर में ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे थे और सपा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया भी तुरन्त थाने में बातचीत की सांसद ने कहा जो भी वीडियो में दोषी आ रहे हैं ।उनको ही जेल भेजा जाए अन्यथा किसी के साथ अन्याय ना हो । वहीं ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि जो दोषी हैं उन को छोड़ा नहीं जाएगा जो नहीं है उनको गलत नहीं फसाया जाएगा वहीं घायल सिपाही पुष्पेंद्र का मोबाइल भी छीन लिया गया था वह अभी तक नहीं मिला समाचार लिखते समय तक पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया था ।वाकी के तीन लोग शेष हैं।जो कि मेंन मुल्जिम अभी तक हाथ नही लगा । वही कठेरिया समाज के लोगो ने सत्ताधारी भर्थना विधायक व सासंद द्वारा पुलिस पर दबाओ बनानी में लगे है ।वही पुलिस को पीटने वाले मेन मुलिज्म को न पकड़ने का दवाओं बनाया जा रहा है।वही पुलिस के साथ बकेवर में कई बार घटना घटित हो चुकी है ।पुलिस बकेवर नगर में इस समय नाकाम नजर आ रही है ।क्यो की अपराधियो के हौसले बुलंद है सांसद विधायक अपराधियो के हौसले बुलंद करने में लगे है ।वही प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी का कहना है ।कोई व्यकित व अपराधी कानून से खेले गा वह जेल में होगा।वही बकेवर थाना में उल्टा देखने को मिल रहा है।अपराधी हुए मस्त पुलिस हुई त्रस्त ।वही बकेवर क्षेत्र के कुछ समाज सेवियों ने मांग की है कि ऐसे अपराधियो के साथ कड़ी कायर्वाही की जाए।

फिरोजाबाद शहजलपुर में वायरल फीवर से घर-घर बिछी चारपाईं, डेंगू से एक युवक की मौत

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। फिरोजाबाद के बाद अब वायरल फीवर और डेंगू शिकोहाबाद में भी पैर पसारने लगा है। नगर के आसपास के कई गावों में वायरल फीवर की शिकायतें मिल रही है। सोमवार को मोहल्ला शहजलपुर में एक 30 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत हो गई, जबकि मोहल्ले में कई लोगों का उपचार चल रहा है।

नगर में भी डेगूं और वायरल फीवर जान लेवा बनता जा रहा है। घर-घर चारपाइयां बिछी हुई हैं। डॉक्टरों की क्लीनिक पर वायरल फीवर और डेंगू के मरीजों की लाइनें लगी हुई हैं। वहीं सरकारी अस्पताल में भी वार्ड फुल चल रहे हैं। ओपीडी में सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर और खुजली के आ रहे हैं। नगर की सीमा से लगे शहजलपुर गांव में वायरल फीवर की चपेट में ज्यादातर लोग हैं। घर-घर में चारपाइयां बिछी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के लगभग 20 लोग डेगूं की चपेट में हैं, जिनका आगरा के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। सोमवार सुबह शहजलपुर में एक युवक आदेश (30) की डेंगू के चलते मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत की जानकारी होने पर पालिका की टीम ने मोहल्ले में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया और पूरे मोहल्ले में फोगिंग कराई। अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारियों को शहजलपुर में साफ सफाई के साथ जलभराव के स्थान पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये हैं। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेज कर लोगों की जांच कराने के साथ ही दवा वितरित करने की मांग की है।

फिरोजाबाद मुख्यमंत्री ने प्रत्येक बेड पर जाकर बीमार बच्चों के हाल-चाल पूछे

 

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सोमवार को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के 100 सैया वार्ड मैं भर्ती बच्चों से उनकी तबीयत के बारे में पूछा। उनके तीमारदारों से भी उपचार को लेकर जानकारी की। बाद में उन्होंने प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा तथा चिकित्सकों से घोषणाओं को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री 1:30 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने 100 सैया हॉस्पिटल में बने सभी वार्डों में भर्ती बच्चों की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। एक-एक बेड पर जाकर उन्होंने बच्चों से तथा उनके परिवारी जनों से स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की।


उन्होंने मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा के बारे में भी उनसे पूछताछ की। दवा समय से मिल रही है या नहीं चिकित्सक ठीक प्रकार देख रहे हैं कि नहीं कब से भर्ती हैं उपचार के दौरान कितना फायदा हुआ इस बात की जानकारी की।
उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर एल के गुप्ता से भी जानकारी की। बच्चों को क्या-क्या दवाइयां दी जा रहे हैं इसके बारे में भी पूछताछ की।
उन्होंने बाद में चिकित्सकों से काफी देर तक डेंगू तथा वायरल को लेकर चर्चा की। चिकित्सा सेवाओं को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिए।
चिकित्सकों की कमी को दूर करने की उन्होंने संकेत दिए। उन्होंने कहा दवाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट काके लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी। चिकित्सक अपना सही तरीके से काम करें।
मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान सांसद राज्यसभा सदस्य अनिल जैन विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा टूंडला विधायक मेयर नूतन राठौर, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा एलके गुप्ता मौजूद रहे।
*इनसेट*
*पार्षद व भाजपा के कई नेताओं को बाहर रोका गया*

फ़िरोज़ाबाद। नगर निगम के कई पार्षद अंदर जाने की जुगत लगा कर रहे। पुरुष प्रशासन ने किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया। यहां तक की पार्टी के भी कई नेताओं को बाहर ही रोक दिया गया।
*इनसेट*
*बीमार मरीजों को ही अंदर जाने दिया गया*
फ़िरोज़ाबाद। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सिर्फ मरीजों तथा तीमारदारों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई। मुख्यमंत्री के रहते हुए भी कई लोग अपने बीमार बच्चों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे।
*इनसेट*
*रात ही रात ट्रामा सेंटर की सड़क सही कराई गई*
फ़िरोज़ाबाद। मुख्यमंत्री के आगमन का पता चलते ही ट्रामा सेंटर वाले रोड को सही कराया गया। गिट्टी डलवा कर रोड को एक साथ किया गया। विजेता हो कुछ दिनों से वहां पानी भरा हुआ था।
*इनसेट*
*पत्रकारों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी*
फ़िरोज़ाबाद। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। उनको 100 सैया अस्पताल की बारी रोक दिया गया।