Tuesday , May 14 2024

देश

हरियाणाः गोलियों की ताबड़तोड़ बारिश से सहमे लोग, गैंगवार में गई तीन लोगों की जान

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गैंगवार हो गई. इस दौरान गोलीबारी में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. जिनमें से दो की मौत हो गई. जबकि हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस अब इस घटना की छानबीन कर रही है. इलाके में इस गोलीकांड के बाद दहशत का माहौल है.इस हमले में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए.

सभी को बहादुरगढ़ के ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया. जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान आसौदा गांव निवासी नरेश और संजय के रूप में हुई है.

उसके गले में गोली लगी है. डॉक्टर उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक यह गैंगवार का मामला है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के VC ने CM कल्याण सिंह के निधन पर जताया शोक, तो छात्रों ने किया ये

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किए जाने की एएमयू के छात्रों ने निंदा की है। इस संबंध में विश्वविद्यालय परिसर में कई जगह पर्चे चिपकाए गए हैं। मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह के पर्चे हटवाए हैं।

दरअसल, 22 अगस्त को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति तारिक मंसूर ने शोक व्यक्त किया. इस शोक पत्र के बाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें इस शोक संवेदना की निंदा की गई है.

पोस्टर में लिखा गया है कि वाइस चांसलर द्वारा कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करना शर्मनाक है, क्योंकि कल्याण सिंह बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना के मुख्य पात्रों में से एक थे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया था.

इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली कहते हैं कि विश्वविद्यालय परिसर में इस समय छात्र नहीं हैं। कैंपस खाली है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस तरह के पर्चे दो-तीन जगह चिपकाए गए थे, जिसके विषय में जानकारी होने पर उनको तत्काल हटवा दिया गया।

आत्मनिर्भर और पीआईएल योजना के कारण भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे आकर्षक मैन्यूफैक्चरिंग हब

कोरोना के इस दौर में भारत ने अमेरिका को मैन्युफैक्चरिंग के मामले में पीछे धकेल दिया है.चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है.

वैश्विक विनिमार्ण जोखिम सूचकांक-2021 में चीन पहले स्थान पर बना हुआ है. वहीं, यूरोप, अमेरिका और एशिया-प्रशांत के 47 देशों में वैश्विक विनिमार्ण के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन का आकलन करता है.

भारत परिचालन की परिस्थतियों और लागत दक्षता के चलते मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर आकर्षण बढ़ा है. वहीं, इसके सालाना आधार के चलते भारत की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है.

भारत में आईफोन असेंबल करने वाली ताईवान की कंपनी विस्ट्रॉन कॉप अब लैपटॉप, मोबाइल, आईटी उत्पाद बनाएगी. इसके लिए भारत ने ऑप्टमिस इलेक्ट्रोनिक्स के साथ हाथ मिलाया है.

Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस में भारत को मिली हार, पहले मैच में भाविनाबेन और सोनलबेन पटेल हारी

टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत टेबल टेनिस से की। व्यक्तिगत सी3 में सोनलबेहान पटेल चीन की ली कियान के खिलाफ मुकाबला हार गई हैं। वहीं भाविनाबेन पटेल को भी चीन की झोउ यिंग से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ ही भारत की आज की चुनौती समाप्त हो गई है।

महिलाओं की क्लास 3 वर्ग में भाग ले रहीं सोनलबेन पहले तीन गेम के बाद बढ़त पर थीं, लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गई और वे दुनिया में चौथे नंबर की चीनी खिलाड़ी और रियो पैरालंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ली कुआन से 11-9, 3-11, 17-15, 7-11 4-11 से हार गईं।

दूसरी तरफ भाविनाबेन चीन की वर्ल्ड नंबर एक झोउ यिंग के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पाईं। उन्हें क्लास 4 के ग्रुप ए के वुमन सिंगल्स मुकाबले में 3-11, 9-11, 2-11 से हार झेलनी पड़ी। क्लास 3 में वे खिलाड़ी आते हैं, जिनका अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर नियंत्रण नहीं होता है।

महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस सी4 में भारत की भाविनाबेन पटेल अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ 0-3 (3-11, 9-11, 2-11) से हार गईं। इसी साथ ही आज के लिए पैरालिंपिक खेल में भारतीय एक्शन का समापन हो गया है। भाविनाबेन एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थीं।

उत्तर प्रदेश: बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी का मौका, 4264 पदों पर निकली बंपर भर्ती

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है। दरअसल भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 4264 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है।

बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी :

इन पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट अभ्यर्थियों के दसवीं के मार्क्स के आधार पर तैयार किया जाएगा और इस मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा।

मिलेगी इतनी सैलरी :

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी, तो वहीं जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

 

 

उत्तर प्रदेश: डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों के लिए शुरू हुई मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया

पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

राज्य में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर भर्तियां की जानी हैं और इसके लिए 4 से 17 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे। इन ई-बुक्स को खास आपकी सहायता के लिए सफलता के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया गया है।

पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है और यह 31 अगस्त तक चलेगी।

मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद उसका जिलाधिकारी द्वारा तैयार की एक समिति द्वारा 1 से 7 सितंबर के बीच परीक्षण किया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओ के पूरा होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र 8 से 10 सितंबर के बीच सौप दिया जाएगा। उनका नियुक्ति पत्र उसी ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया जाएगा।

 

 

 

UPSSSC PET की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आप भी इन दस्तावेजों को जरुर रखें तैयार

उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जा चुका है और अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य भर्तियों का इंतजार है। गौरतलब है कि PET के आयोजन के बाद UPSSSC द्वारा मार्च 2022 से पहले लगभग 22,000 पदों पर भर्तियां निकालीं जानी हैं और इन भर्तियों में शामिल होने के लिए PET में उतीर्ण होना आवश्यक है।

  • बारहवीं का सर्टिफिकेट : लेखपाल भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के रूप में बारहवीं पास होने का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों के पास यह सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • CCC सर्टिफिकेट: लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट) सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों को इस सर्टिफिकेट को अपने पास तैयार रखना चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र : इस भर्ती में एक निश्चित आयु तक के अभ्यर्थियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का भी लाभ मिलेगा। इसलिए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के पास संबंधित जाती का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी एक बड़ी खुशखबरी, अब हर महीने मिलेंगे 4500 रुपये

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एक और खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने साफ किया की जो अभी केंद्रीय कर्मचारी अब तक चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस (CEA) क्लेम नहीं कर पाए हैं।वो इसका लाभ उठा लें। कोरोना के कारण जो कर्मचारी क्लेम फाइल नहीं कर पाए लेकिन अब उन्हें इसके लिए किसी भी आधिकारिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी।

7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान किया जाएगा। साथ ही सरकार ने साफ किया है यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 यानी इसी महीन से लागू हो जाएगा।सितंबर की सैलरी में DA का भुगतान 28 फीसदी की दर से होगा, जबकि दो महीने (जुलाई, अगस्त) का एरियर भी दिया जाएगा।

महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा।

कार लवर्स के लिए बेस्ट रहेगी Tata और Hyundai की ये दो माइक्रो एसयूवी, बजट में होगी इनकी कीमत

भारत में लोग आजकल फैमिली कार खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और इसके पीछे वजह है मौजूदा हालात। दरससल कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर कम कर दिया है, नतीजतन जिन लोगों के परिवार में 6 से 7 सदस्य मौजूद हैं वो अब एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) खरीदने पर जोर दे रहे हैं।

लोग ऐसी एमपीवी खरीदना पसंद करते हैं जो स्पेशियस होने के साथ ही स्टाइलिश भी हों। ऐसे में आज हम आपके लिए भारतीय मार्केट में अवेलेबल सबसे किफायती और स्टाइलिश एमपीवी लेकर आए हैं।

Tata HBX 
Tata Motors ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी HBX को भी जल्द लॉन्च कर सकती है. इस एसयूवी को करीब पांच लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. Tata HBX का लुक टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर जैसा होगा. इसमें LED DRL प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स हैरियर जैसे ही होंगे.

Hyundai Casper
टाटा मोटर्स के अलावा साउथ कोरियन कंपनी Hyundai भी अपनी माइक्रो एसयूवी कैस्पर को लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक कंपनी कैस्पर को अगले महीने साउथ कोरिया में लॉन्च कर सकती है,  1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक नया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा. नेचुरिली एस्पिरेटेड इंजन लगभग 76bhp की पावर जनरेट करेगा.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में आए इतने कोरोना केस, सरकार ने बढाई कोरोना कर्फ्यू की अवधि

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घंटकर 313 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार,  12154 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

जनपद में कुल 2 लाख 34 हजार 892 नागरिकों का टीकाकरण होना है, जिसमें 18 से 44 आयुवर्ग के 1 लाख 49 हजार 945 व 45 आयुवर्ग व इससे ऊपर के 84 हजार 947 नागरिक शामिल हैं। लेकिन इस आयु वर्ग के शेष 21 हजार युवा अब तक पहली डोज भी नहीं लगा पाए हैं।

सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कोई नई रियायत नहीं दी है, न ही कोई नई बंदिश लगाई है। मुख्य सचिव व उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सुखबीर सिंह संधू ने इसकी एसओपी जारी की है।