Tuesday , May 14 2024

खेल

Tokyo Paralympics 2020: हांगकांग के खिलाड़ी को हराकर तीरंदाज राकेश ने जगाई देश के लिए पदक की उम्मीद

तीरंदाज राकेश कुमार ने राउंड 16 में जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने इस मुकाबले में हांगकांग के चुएन नगाई को 144-131 के अंतर से हराया। अब वह अपना अगला मैच 31 अगस्त को खेलेंगे।

उन्होंने क्लास 4 सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए होगा।

इसके बाद भाविना ने तीसरे गेम में भी जीत दर्ज की। जबकि चौथा गेम झांग मियाओ के नाम रहा। इसके बाद पांचवें और निर्णयायक गेम में भाविना ने चीनी खिलाड़ी को 11-8 से हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।

उन्होंने पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड मुकाबले में हांगकांग के का चुएन नगाई को 144-131 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई हैं। अगले राउंड में राकेश का मुकबला स्लोवेनिया के मैरियन मारेकाक से होगा। यह मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा।

टोक्यो पैरालिंपिक 2020: क्या भारत को टेबल टेनिस में गोल्ड मैडल दिला पाएंगी भाविना पटेल ?

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत की भाविना पटेल ने टेबल टेनिस इवेंट में इतिहास रच दिया है। भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने महिला सिंगल्स के क्लास-4 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराया। भविना अब बस गोल्ड मेडल जीतने से एक मात्र एक जीत दूर हैं।

भाविना ने शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-3 मियाओ को 3-2 से हराने के लिए जोरदार वापसी की स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। भाविना स्वर्ण पदक हासिल करने से अब महज एक कदम दूर रह गई हैं।

पहला गेम 7-11 से हारने के बाद, गुजरात के अहमदाबाद की 34 वर्षीय सरकारी कर्मचारी ने रियो पैरालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11,11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहली बार पैरालंपिक में शामिल हुईं भाविना की इस जीत के बाद अब भारत को कम से कम एक रजत पदक मिलना तय हो गया है। हालांकि, भाविना की कोशिश देश को स्वर्ण दिलाने की होगी।

फाइनल में अब भविना का सामना चीन की ही एक और खिलाड़ी और वर्ल्ड-1 झोउ यिंग से होगा। फाइनल 29 अगस्त को सुबह 7:15 बजे से होगा। भविना इससे पहले, झांग के खिलाफ 11 मुकाबलों में भिड़ी थी, लेकिन वह अभी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। हालांकि आज उन्होंने पिछली सभी हार का बदला ले लिया।

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को दे दी इतनी बड़ी सलाह, कहा-“सचिन ने जो 2003 में सिडनी…”

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की फॉर्म इन दिनों चिंता का सबब बनी हुई है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विराट को वही करना चाहिए, जो सचिन तेंदुलकर ने सिडनी में किया था।

चर्चा के दौरान गावस्कर ने कहा कि सचिन ने जो 2003 में सिडनी में किया था, वही विराट को इस दौरे पर करना चाहिए। उन्होंने विराट के पहली पारी में जल्द विकेट गंवाने के बाद कहा, ‘उन्हें (विराट) जल्द ही सचिन तेंदुलकर से फोन पर बात करनी चाहिए। उन्हें वह करना चाहिए, जो सचिन ने सिडनी में किया था।

उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए चिंता की बात है, क्योंकि वह पांचवें, छठे यहां तक की सातवें स्टंप की लाइन की गेंद पर आउट हो रहे हैं। 2014 में वह ज्यादातर ऑफ स्टंप्स की गेंद पर आउट हो रहे थे।’ विराट इस सीरीज के पहले टेस्ट में गोल्डन डक का शिकार बने थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने क्रम से 42 और 20 रनों की पारी खेली।

IND Vs ENG: टेस्ट मैच में जो रूट ने हासिल किए बड़े कीर्तिमान, बल्ले के दम पर तोड़े ये सभी रिकॉर्ड

भारत इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के परिणाम से अलग हटकर अगर बात करें तो इस मैच में कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं. इस मैच में सबसे पहला रिकॉर्ड बनाया है जो रूट ने. जो रूट ने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा करते ही दो रिकॉर्ड बनाए.

दोनों ही टीमों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण साबित होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारतीय टीम के लिए मुसीबत बने हुए हैं। उन्होंने तीसरे मैच की पहली पारी में शतक जड़ भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

– जो रूट क्रिकेट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में लगातार तीन टेस्ट शतक ठोकने का कारनामा दो बार कर दिखाया है। इसी साल रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाए थे और इसके बाद चेन्नई में उन्होंने भारत के खिलाफ भी शतक लगाकर हैट्रिक पूरी की थी। रूट का भारत के खिलाफ ये 8वां शतक जड़ा है।

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने में वह पूरे विश्व में 14वें स्थान पर आ गए. उन्होंने अभी तक इस कैलेंडर वर्ष में 6 टेस्ट शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में विश्व में सबसे पहला स्थान पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का है. उन्होंने वर्ष 2006 में एक कैलेंडर वर्ष में 9 शतक बनाए थे.

विनेश फोगाट को मिली बड़ी राहत, भारतीय कुश्ती महासंघ ने सुनाया ये फैसला

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को राहत मिली है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला किया है.

भारतीय कुश्ती महासंघ हालांकि विनेश फोगाट द्वारा भेजे गए जवाब से खुश नहीं है. महासंघ का कहना है कि विनेश फोगाट और बाकी दो अन्य रेसलर्स का जवाब संतोषजनक नहीं था, लेकिन फेडरेशन इन खिलाड़ियों को दूसरा मौका देना चाहता है. कुश्ती महासंघ ने साफ कर दिया है कि अगर विनेश फोगाट भविष्य में कोई और गलती करती हैं तो उन पर आजीवन बैन लगाया जा सकता है.

भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश के अलावा दो और पहलवानों दिव्या और सोनम को भी माफ कर दिया है. भारतीय कुश्ती महासंघ का कहना है कि दिव्या और सोनम दोनों ही युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है.

पैरालंपिक गेम्स 2020: टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन भारत को दिला सकती हैं पदक

भारतीय खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल गुरुवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन पर 3-1 की जीत से टोक्यो पैरालंपिक खेलों की टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स क्लास 4 इवेंट में नॉकआउट दौर में पहुंच गई।

इसके बाद अगले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बनाये और जीत हासिल करने में सफल रही.भारत की 34 वर्षीय खिलाड़ी ने दुनिया में नौवें नंबर की शैकलटन को 41 मिनट तक चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया।

टोक्यो पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की साइकिलिस्ट पीज ग्रेको ने जीता. ग्रेको ने वेलोड्रोम ट्रैक पर महिलाओं की 3000 मीटर परस्यूट में पहला स्थान हासिल किया.

चीन की वांग झियोमी ने रजत और जर्मनी की डेनिस शिंडलर ने कांस्य पदक जीता. ग्रेको बचपन से ही मस्तिष्क पक्षाघात का शिकार रही हैं जिससे उनके दायीं तरफ का हिस्सा प्रभावित है. यह उनका पहला पैरालंपिक है.

 

कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यूएस ओपन से बाहर हुई सोफिया केनिन, ट्वीट कर दी जानकारी

विश्व में पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सोफिया केनिन कोरोना के चलते यूएस ओपन से हट गई हैं। केनिन ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

ग्रैंड स्लैम चैंपियन Sofia Kenin कोरोना संक्रमित पाईं गईं हैं। जिसके बाद उन्होंने आगामी यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें, उन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज भी ले लिया था। इसके बाद भी वो पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 2020 में केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था।

केनिन ने लिखा, ‘मैं निराशा के साथ यह लिख रही हूं कि हाल ही में मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए मैं अगले सप्ताह यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी। सौभाग्य से मेरा टीकाकरण हो रखा था और लक्षण मामूली है।’

उन्होंने आगे लिखा, मैं अगले कुछ हफ्तों में स्वस्थ होकर फिर से खेलने की तैयारी करने की प्लानिंग कर रही हूं। मेरा सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।  इस साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सोमवार यानी 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।

कोहनी की चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा ये…

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने यह स्वीकार किया है कि बार-बार कोहनी की चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर होना मायूस करने वाला है.  ऐसे में उनके पास टेस्ट क्रिकेट में वापसी का पूरा मौका है.

आर्चर कोहनी की सर्जरी के कारण 2021 क्रिकेट सीज़न से बाहर हो गए हैं. भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के अलावा आर्चर एशेज और टी20 वर्ल्ड कप  में भी नहीं खेल पाएंगे.

लेकिन मैं कोई वादा नहीं कर सकता हूं. जल्द ही मैं विशेषज्ञ से इस पर सलाह लूंगा. बता दें कि इंग्लैंड को 2022 में 3 टेस्ट की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.

26 साल के इस तेज गेंदबाज ने आगे लिखा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण फॉर्मेट है और इसे लेकर मेरी सोच बिल्कुल नहीं बदली है. भारत के खिलाफ एक अहम सीरीज से बाहर बैठना निराशाजनक है. साथ ही एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा ना कर पाना भी दुखदायी है.

 

Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस में भारत को मिली हार, पहले मैच में भाविनाबेन और सोनलबेन पटेल हारी

टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत टेबल टेनिस से की। व्यक्तिगत सी3 में सोनलबेहान पटेल चीन की ली कियान के खिलाफ मुकाबला हार गई हैं। वहीं भाविनाबेन पटेल को भी चीन की झोउ यिंग से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ ही भारत की आज की चुनौती समाप्त हो गई है।

महिलाओं की क्लास 3 वर्ग में भाग ले रहीं सोनलबेन पहले तीन गेम के बाद बढ़त पर थीं, लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गई और वे दुनिया में चौथे नंबर की चीनी खिलाड़ी और रियो पैरालंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ली कुआन से 11-9, 3-11, 17-15, 7-11 4-11 से हार गईं।

दूसरी तरफ भाविनाबेन चीन की वर्ल्ड नंबर एक झोउ यिंग के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पाईं। उन्हें क्लास 4 के ग्रुप ए के वुमन सिंगल्स मुकाबले में 3-11, 9-11, 2-11 से हार झेलनी पड़ी। क्लास 3 में वे खिलाड़ी आते हैं, जिनका अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर नियंत्रण नहीं होता है।

महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस सी4 में भारत की भाविनाबेन पटेल अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ 0-3 (3-11, 9-11, 2-11) से हार गईं। इसी साथ ही आज के लिए पैरालिंपिक खेल में भारतीय एक्शन का समापन हो गया है। भाविनाबेन एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थीं।

Ind Vs Eng: 19 साल बाद टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में आमने सामने होंगे भारत और इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारतीय टीम के लीड्स में टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उसे यहां पर पिछले 54 सालों जीत ही मिली है। इसके साथ ही आखिरी बार भारत को 1967 में यहां हार का मुंह देखना पड़ा। उस दौरान इंग्लैंड ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

भारत ने लीड्स में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में से उसे हार तो 2 में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं भारतीय टीम ने 2002 के बाद से लीड्स में कोई टेस्ट नहीं खेला है। लेकिन 22 से 26 अगस्त के बीच उस टेस्ट मुकाबले में भारन ने इंग्लैंड को 46 रनों से मात दी थी।

इस सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत 1-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। तीसरा मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें हरहाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा।