Sunday , April 28 2024

खेल

विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे कई भारतीय खिलाड़ी, पेरिस ओलंपिक में जोरदार वापसी का दिलाया भरोसा

टोक्यो ओलंपिक में मेडल नहीं हासिल करने के बाद भारत की नंबर एक महिला रेसलर विनेश फोगाट निशाने पर हैं. विनेश फोगाट ने शुक्रवार को अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि शायद अब वह खेल से दूरी बना सकती हैं. लदंन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके योगेश्वर दत्त भी विनेश फोगाट के समर्थन में उतर आए हैं.

गीता फोगाट का मानना है कि विनेश पेरिस ओलंपिक में जोरदार वापसी करेगी. गीता फोगाट ने कहा, ”छोटी बहन विनेश जीवन के हर मोड़ पर उतार चढ़ाव है बस बिना रुके बिना थके आगे बढ़ते रहना है ओर किसी चीज़ से घबराने की ज़रूरत नहीं है. हम चैंपियन विनेश फोगाट को दोबारा और भी मज़बूती के साथ रेसलिंग मैट पर देखना चाहते है. पेरिस ओलंपिक तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है.”

23 वर्षीय पहलवान टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद में से एक थीं लेकिन वह पदक हासिल करने से चूक गई थीं, जिसके बाद उनकी चारों तरफ से आलोचना हो रही थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी उन्हें भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं करने और ट्रनिंग के दिशानिर्देश नहीं मानने पर निलंबित किया था.

 

 

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को हरी झंडी दिखाई. फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने के लिए, हमने देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 लांच किया है। इसे आज 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर लांच किया गया है।

यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें देश के प्रत्येक जिले के 75 गांव हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 2 अक्टूबर तक प्रत्येक जिले और प्रत्येक गांव के लोग इस आंदोलन में भाग लेंगे। पिछली बार 5 करोड़ लोग हमसे जुड़े थे और इस बार 7.5 करोड़ लोग सीधे हमसे जुड़ेंगे। मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ेगा यह संख्या बढ़ती जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 देश के 75 जगहों पर आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 2 अक्टूबर तक देश भर के 744 जिलों, हर जिले के 75 गांवों और 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी. फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से 7.50 करोड़ से अधिक युवाओं और नागरिकों के दौड़ में शामिल होने की संभावना है.

 

IND vs ENG: तो क्या स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉर्ड्स फतह कर पाएगी टीम इंडिया ? क्या कहते हैं आकडे

भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने जिस तरह से मैच पर अपनी पकड़ बनाई है, उसे देखकर लगता है कि हिंदुस्तान के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है। उसके आजादी के जश्न में अंग्रेजों पर क्रिकेट जीत का रंग घुलने वाला है।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि वो समझ नहीं पा रहे हैं कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं चुना।

लक्ष्मण ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, “अगर मोहम्मद सिराज के स्थान पर इशांत शर्मा 100 प्रतिशत फिट हैं तो टीम में शामिल हो सकते हैं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में वो आपकी पहली पसंद का स्पिनर था, तो ऐसा क्या बदल गया और अचानक एक महीने में, उसे प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिल रही है।”

पहले दिन रोहित शर्मा ने ओपन करते हुए 83 रन की बड़ी पारी खेली। तो उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए। जबकि पुजारा का योगदान 9 रन का रहा। भारत इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट फिलहाल जहां खड़ा है.

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार की बड़ी पहल, टोक्यो ओलंपिक खिलाड़ियों को यूँ करेंगे सम्मानित

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि दहिया, मीराबाई चानू समेत सभी पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री आदित्य नाथ 19 अगस्त को सम्मानित करेंगे.

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में खिलाड़ियों करीब 45 को पचास करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी.

कार्यक्रम में टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 25-25 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी.कार्यक्रम में भारतीय महिला हॉकी टीम तथा ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान दीपक दहिया व गोल्फर आदित्य अशोक को भी सम्मानित किया जाएगा.

हॉकी टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी. वाराणसी के हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को 25 लाख रूपय की अतिरिक्त राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी.

गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण कल्पना अवस्थी ने कार्यक्रम की तैयारियों की जांच की तथा आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया.

पेरिस सेंट जर्मेन में शामिल होने के बाद पहली बार मैदान में अभ्यास सत्र के लिए उतरे लियोनल मेसी

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार मैदान पर उतरे। बार्सिलोना से विदाई के बाद यह उनका नए क्लब के लिए पहला अभ्यास सत्र था। क्लब की ओर से जारी फुटेज में मेसी को मैदान पर रनिंग और ड्रिल करते दिखाया गया है।

पीएसजी अभी भी अपने पहले खिताब के खोज में है। 2020 के उसे फाइनल में बायर्न म्यूनिख से हार का सामना करना पड़ा था।पार्क दे पिं्रसेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मेसी ने कहा, मेरा लक्ष्य मेरा सपना है कि मैं एक बार फिर चैंपियंस लीग जीतूं। मुझे लगता है कि हमारे पास इसे करने के लिए टीम है।

मेसी ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है, अगर वे चाहें तो एक साल बढ़ा सकते हैं।मेसी जल्द ही पीएसजी के लिए पहला मैच खेलते नज़र आ सकते हैं। लीग 1 में इस रविवार को पीएसजी अपने घरेलू मैदान पर स्ट्रासबर्ग से खेल रहा है।

नेमार ने निभाई है मेसी के निर्णय में भूमिका माना जा रहा है कि मेसी के बार्सिलोना क्लब में आने के पीछे नेमार की भी भूमिका है। खुद मेसी ने माना है कि उनके कदम के बारे में पीएसजी के कई साथियों को पता था। नेमार ने भी काफी कुछ किया है और उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। मेसी और नेमार चार साल बार्सिलोना में रहे हैं।

सलमान खान से मिलकर Mirabai Chanu का अधूरा सपना हुआ पूरा, पहली मुलाकात की तस्वीर हुई वायरल

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू इन दिनों मुंबई में हैं. मुंबई में मीराबाई चानू ने पहले सचिन तेंदुलकर  से मुलाकात की. इसके बाद वह बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से भी मिली.

सलमान खान  ने मीराबाई चानू  के साथ तस्वीर शेयर करते हुएलिखा, ‘सिल्वर पदक विजेता मीराबाई चानू मैं आपके लिए बेहद खुश हूं, आप से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. आगे के जीवन के लिए आपको ढेरों शुभकमाएं.’

सलमान खान के ट्वीट पर मीराबाई ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद सलमान खान सर. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था.’ बता दें कि मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय थीं. मीराबाई चानू ने कुल 202 किलोग्राम उठाकर महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है.

सलमान खान से मुलाकात को मीराबाई चानू ने सपने को सच होने वाला बताया. मीराबाई चानू ने सलमान खान के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की. चानू के ट्वीट पर सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बावजूद संतुष्ट नही हैं लवलीना बोरगोहेन, जताई ये इच्छा

टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन के लिेए असफलता कभी विकल्प नहीं रही। वह चाहे मुक्केबाजी रिंग हो या फिर पितृसत्तामक परिवार के खिलाफ आवाज उठाना। वह कांस्य पदक जीतने के बाद भी संतुष्ट नही हैं। उनका कहना है कि वह पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना चाहेंगी।

लवलीना ने इस मुकाबले में चिन चेन के 4-1 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लवलीना का कहना है कि वह इस लड़की से चार बार हार चुकी थीं, मैं बस इतना करना चाहती थी कि उसके खिलाफ निडर होकर मुकाबला करूं, मैं पिछली हार का बदला लेने की तलाश में थी। इसके बाद लवलीना का सफर सेमीफाइनल में थम गया था।

साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा, ओलंपिक में पदक जीतना खास होता है, मैंने इस दिन का सपना उस दिन से देखा था जब मैंने पहली बार मुक्केबाजी करनी शुरू की थी, पदक जीतने हमेशा मेरा लक्ष्य रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा सपना अधूरा है, मैं टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने में असफल रही, मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं, मेरा लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के सपने के साथ जीना है।

 

ENG vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ देखिए पूरा मुकाबला

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने की वजह से दोनों टीमें ये मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 18 मैच खेले गए हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली। वहीं, 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 2014 में इशांत शर्मा (7/74) के शानदार प्रदर्शन में भारत को जीत दिलाने में मदद की। हालांकि चार साल बाद 2018 में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रन से हराया था।

संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोम सिबली, हसीब हमीद, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन / साकिब महमूद

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें नॉटिंघम टेस्ट से ड्रॉ से बाहर कर दिया गया था। उन्हें इस बार प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। ऐसे में शार्दुल के जाने के बाद अश्विन, उमेश यादव या ईशांत शर्मा में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।

टोक्यो ओलिंपिक जीतने के बाद विश्व चैंपियनशिप का पदक जीतने का नीरज चोपड़ा ने बनाया लक्ष्य

ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण अब इसके आगे क्या बाकी रह जाता है। नीरज चोपड़ा ने इसका भी जवाब दे दिया है। साथ में बैठी देश की एकमात्र विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज को देखकर कहते हैं, मैम की तरह विश्व चैंपियनशिप का पदक जीतना बाकी है। वह कहते हैं कि विश्व चैंपियनशिप, ओलंपिक से भी कठिन है और अगला लक्ष्य यही है।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के फंक्शन में करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा, ” मैंने 2018 में कॉमनवेल्थ गोल्ड जीता. उसी साल एशियन चैंपियन भी बना. अब मेरा ओलिंपिक गोल्ड का सपना भी पूरा हो चुका है.

ऐसे में अब मेरा पूरा फोकस अगले साल अमेरिका में होने वाले वर्ल़्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना है. ” उन्होंने कहा “वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिद्वन्दिता काफी टफ होती है. कभी कभी ये ओलिंपिक से भी कठिन होता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स में अब तक सिर्फ भारत के लिए अंजू मैम ने ही पदक जीता है. अब मैं भी उनकी तरह ये मेडल जीतना चाहता हूं. ”

हालांकि उनके एजेंडे में सबसे पहले अगले वर्ष राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के अपने खिताब को बचाव करना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जीतने के बाद काफी समय तक उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। सब कुछ सपने की तरह लग रहा था। हाथ में स्वर्ण देखता हूं तो विश्वास हो जाता है, हां जीता हूं।

ENG vs IND: तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण होना पड़ सकता हैं दूसरे टेस्ट से बाहर

भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच गुरुवार से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में उतरने वाली टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ खाता खोलने की होगी.

पहला टेस्‍ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था. उस मैच में भारत की जीत नजर आ रही थी, मगर मैच के पांचवें और आखिरी दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जिन्हें ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था, क्योंकि भारत ने रवींद्र जडेजा के साथ 4: 1 पेस-स्पिन संयोजन गए थे। अब ठाकुर की अश्विन के टीम में होने की संभावित है जिनकी बल्लेबाजी में गहराई है और 79 टेस्ट के अनुभवी अश्विन के नाम 27.68 की औसत से 2685 रन हैं, जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक हैं।

इंग्लैंड की बात करें तो तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ लंदन में प्रशिक्षण के दौरान दाहिनी पिंडली में चोट के बाद लगभग बाहर हो गए हैं। 35 वर्षीय का स्कैन किया जाएगा और उनकी आगे की भागीदारी मैडिकल रिपोर्ट पर निर्भर है। अली ने आखिरी बार चेन्नई में दूसरे टेस्ट के दौरान भारत के खिलाफ इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया जिसके बाद ईसीबी की आराम और रोटेशन नीति के तहत इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी थी।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के नए प्वाइंट्स सिस्टम (WTC Points System) के तहत मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को बराबर 4-4 अंक मिले. इस लिहाज से भारत को नुकसान हो गया. क्योंकि उसके पास मैच जीतकर पूरे 12 अंक लेने का मौका था.