Sunday , May 19 2024

Editor

इटावा नगर पंचायत लखना में हुई बोर्ड बैठक

इटावा नगर पंचायत लखना में हुई बोर्ड बैठक
तरुण तिवारी
बकेवर इटावा।
नगरपंचायत लखना की मासिक बोर्ड की बैठक सभागार परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मत से बाईपास तिराहे पर प्रवेश द्वार के साथ तिराहे का सौन्द्रियकरण कराने के प्रस्ताव सहित अन्य प्रस्ताव पारित किये गये।
नगरपंचायत अध्यक्ष डा समीर प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित मासिक बैठक में सब्जी मंडी के बाहर बनी दुकानों के ऊपर नवनिर्मित दुकानों की खुली नीलामी कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा महेश्वरी मुहाल में प्रभात महेश्वरी के मकान तक सडक नाली का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलाबा सभी उपस्थित सभासदों से बरसात में जलभराव होने पर अवगत कराने के साथ निर्माण कार्य कराकर सुधारने को कहा गया।
वहीं बैठक में रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनज़र गलियों की साफ सफाई व प्रकाश व्यवस्था के बारे में सफाईनायक व इलैक्ट्रीशियन को दुरस्त रखने को निर्देश दिये। बैठक में अधिशाषी अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह व सभासद शिवकुमार सिंह,सुनील चक,दिनेश यादव,आफताब अहमद,संतोष पोरबाल,सूरज बाथम,अभिनेन्द्र सिंह,मंजू देबी,रेखा कुशवाहा, रजनी त्रिपाठी,नीता दुबे व नामित सभासद प्रदीप प्रधान,धर्मेन्द्र चक,रेखा कुशवाहा व लिपिक शीला देबी,उपेन्द्र सिंह,रोहित सिंह,गौरव यादव, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

इटावा जसवंत नगर पुलिस ने दो युवकों को तमंचे सहित पकड़ा

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। स्थानीय पुलिस ने तीन युवकों को अपराध की योजना बनाते हुए नाजायज तमंचा व दो छुरों के साथ गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने बताया कि सिटी इंचार्ज दर्शन सिंह सोलंकी मय पुलिस बल बीती रात गश्त पर थे तभी रात 12 बजे करीब मुखबिर की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासों के सामने से किसी अपराध की योजना बना रहे कोठी कैस्त मोहल्ले के गौरव पुत्र फूल सिंह को एक नाजायज तमंचा व कारतूस एवं उसके भरथना क्षेत्र निवासी दो साथियों अभिषेक उर्फ पैंदा व सूरज को एक-एक नाजायज छुरों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

इटावा जसवंत नगर समाधान दिवस का हुआ आयोजन सुबोध

सुबोध पाठ

जसवंतनगर/इटावा। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 52 शिकायतें आईं जिनमें सिर्फ दो शिकायतों का समाधान किया गया।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह के न पहुंचने पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में भाजपा नेता सुरेश चंद गुप्ता ने अहीर टोला मोहल्ले के एक गेस्ट हाउस को नगर पालिका परिषद के संरक्षण में रखे जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। महलई गांव के अतर सिंह ने अपनी एक ही शिकायत को लेकर ग्यारहवीं बार प्रार्थना पत्र दिया। उनका कहना था कि मोहब्बतपुर नगला भगत गांव में उनके खेत के पास चकरोड है जिसमें खोदे गए नाले में गांव का गंदा पानी डाल दिया जाता है जिससे उनके खेत में खड़ी फसलों को नुकसान होता है।
मोहब्बतपुर गांव की शांती देवी ने सिविल कोर्ट में वाद विचाराधीन व कोर्ट स्टे होने के बावजूद विपक्षी गणों द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने से रोके जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। खेड़ा बुजुर्ग के जयपाल व संतकुमार ने गांव के ही नामजद विपक्षी द्वारा कृषि भूमि बेचने का दबाव बनाए जाने जमीन कब्जा कर पिस्टल दिखाकर धमकियां देने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
आलमपुर गांव के श्याम सिंह पुत्र छंगेलाल ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सरकारी हैंडपंप में समरसेबल डालकर निजी उपयोग करने की शिकायत की तो अपर जिलाधिकारी ने तत्काल उस समरसेबल को बाहर निकलवाने हेतु आदेशित किया। एक अन्य समस्या का समाधान भी किया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य समेत तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इटावा ब्राह्मण सभा अध्यक्ष ने सीएमओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

तरूण तिवारी

इटावा
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप जिला इटावा में कई चलाए जा रहे हैं मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से अस्पताल एवं नर्सिंग होम वहीं जिला अध्यक्ष प्रवीण तिवारी (मृदुल )ने कहा न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल आरटीआई चौराहा पर अवैध रूप से चल रहा है जिसकी लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा से भी की जा चुकी है लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई वही लीपापोती करते नजर आए मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा वही मृदुल ने बताया कि ना अस्पताल में ना ही कोई स्थाई डॉक्टर है ना अग्निशमन का कोई यंत्र है । न्यू लाइफ लाइन व न्यू अपोलो बकेवर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन इटावा मुख्य का अधिकारी की मेहरबानी से किया गया है जिसकी लिखित शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा भी इस गोरखधंधे में लिप्त हैं वही मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर आ रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कार्य अस्पताल में हो रहे हैं वही लग रहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं इसके बाद शायद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुंभकरणीनींद
खुल सके वही ऐसा भी लग रहा है कि इस वक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा कुंभकरणीनींद में सो रहे हैं क्योंकि न्यू लाइफ लाइन अस्पताल की लिखित रूप से शिकायत करने के बावजूद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आखिरकार ऐसा क्यों वही अब यह देखना होगा कि खबर चलने के बाद उच्च अधिकारियों की नींद खुलती है या नहीं वही यह भी देखने का विषय है आखिरकार उच्च अधिकारी जांच करने से डरते क्यों हैं इसके पीछे क्या रहस्य है ।

इटावा जसवंत नगर के प्रधानों ने महिलाओं को राखी मास्क वितरित किए

सुबोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। सराय भूपत गांव में मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रधान ने महिलाओं को जागरूक करते हुए राखियां व मास्क वितरित किए।
प्रधान मीना यादव ने कहा कि सरकार की महिला सशक्तिकरण मुहिम मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सरकार महिला कल्याण योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। महिलाओं को पंचायत चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण मिला है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाएं अपना जीवन बेहतर बना रही हैं। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया। इस दौरान गांव की दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।

इटावा के बकेवर में नहर में कूदे युवक को जिंदा बचाया

मनोज पांडे

बकेवर इटावा।
लबेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 20/08/ 21 को समय करीब 6:30 बजे शाम को संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी पीपरीपुरा घार थाना लवेदी उम्र करीब 42 वर्ष पीपरीपुरा घार के सामने नहर में कूद गया था। जिसे गांव के लोगों के सहयोग से काफी खोजबीन के बाद नहर से जिंदा निकाल लिया गया है जोकि शराब के नशे में नहर में कूद गया था ।वही थाना प्रभारी लबेदी सुरेश चंद्र ने उसके घर ले जाकर परिजनों के सुपुर्द किया।

इटावा से बकेवर में कांग्रेसम ने चलाया जनसंपर्क अभियान मनोज पांडे

मनोज पांडे

बकेवर इटावा।

उत्तर प्रदेश प्रभारी एवम राष्ट्रीय महा सचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवम राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चौ ध् री सत्य बीर सिंह जी के आबा हन पर् जय भारत माहा संपर्क अभियान् के तहत आज अ हेरी पुर व् नि वाडी कला में लोगों से जन सम्पर्क किया।
इस सम्पर्क अभियान में राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सचिव राकेश कुमार सिंह राठौड ज़िला अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह चौहान हरिजन सेल के ज़िला अध्यक्ष संजीव कठेरिया सोसल मीडिया की ज़िला महा सचिव शहनाज मंसूरी रेनू मंसूरी पूर्व प्रधान बिल किसा वेगम रजा मुहम्मद मंसूरी मन्नू खां बबलू मंसूरी नाजनीन मंसूरी देवेन्द्र दोहरे चन्द्र शेखर बा थ म् आदि लोग उपस्थित रहे।फोटो सहित।

औरैया मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया सम्मानित

ए के सिह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशनशक्ति फेज-3 के शुभांरभ कार्यक्रम के अवसर पर ब्लाक अजीतमल में आयोजित महिला सम्मान समारोह का कृषि राज्यमन्त्री लाखन सिंह राजपूत, जिलाधिकारी औरैया शसुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम द्वारा दीप प्रवज्ज्वलित कर शुभांरभ किया गया। जिसमें मिशनशक्ति के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिसमें फ्रन्टलाइन वर्कर महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। साथ ही सभी महिलाओं को रक्षाबंधन के पावन पर्व के दृष्टिगत राखी व covid -19 के बचाव हेतु मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद औरैया में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने एवं उनकी सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।*

अचानक बिना रजिस्ट्रेशन के ऊसराहर मे चलने लगे हैं कई अस्पताल

अचानक बिना रजिस्ट्रेशन के ऊसराहर मे चलने लगे हैं कई अस्पताल

ऊसराहर जैसे छोटे से कस्बे मे अचानक सिटी हास्पिटल जैसे कई हास्पिटल खोल दिए गए हैं ऊसराहर मे किशनी मार्ग पर बिधूना मार्ग पर भर्थना मार्ग पर तो धड़ल्ले से अस्पताल संचालित हो रहे हैं आक्सीजन देने के नाम पर मरीजो से जमकर उगाही की जा रही है साथ ही गलियो मे नुक्कडो पर जाने कितने डाक्टर अस्पताल चलाने लगे हैं कमीशन का ऐसा खेल चल रहा है कि अल्ट्रासाउंड से लेकर जांचे तक उपलब्ध है अस्पताल के नाम पर बडे बडे बोर्ड लगा रखे हैं जबकि इन्हे चलाने की अनुमति कितने लोगो को मिली है यह तो चिकित्सा विभाग ही बता सकता है इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डाक्टर अबधेश यादव ने बताया ऊसराहार में विभाग से मात्र एक अस्पताल को मान्यता मिली हुई है इसकी आढ मे जितने भी अस्पताल संचालित हो रहे हैं सभी पर कार्रवाई की जाएगी

इटावा ऊसराहार अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत परिजनों में आक्रोश

अनिल गुप्ता

ऊसराहर

अस्पताल में बच्चे के जन्म लेते ही संचालक ने जच्चा-बच्चा की जबरन छुट्टी कर दी जिससे बच्चे की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा काटा तो अस्पताल की संचालिका अस्पताल बंद कर फरार हो गई ।

ऊसराहार कस्बा मे भरथना मार्ग पर जानकी क्लीनिक मे बीती रात ऊसराहार निवासी कृपाल कुमार अपनी पत्नी सीटू को दिखाने गया था कृपाल कुमार ने बताया अस्पताल मे डाक्टर प्रिया ने बताया उनकी पत्नी को प्रसव का समय नजदीक है इसलिए वह तुरंत अस्पताल में भर्ती कर दे जिससे सकुशल बच्चे की डिलेवरी की जा सके कृपाल कुमार ने पैसे उधार लेकर ग्यारह हजार रूपए अस्पताल मे जमा कर  रात दस बजे  अपनी पत्नी सीटू को अस्पताल में भर्ती कर दिया आधे घंटे के अंदर प्रसव हो गया तो तुरंत ही डाक्टर ने जच्चा-बच्चा की अस्पताल से छुट्टी कर दी कृपाल कुमार ने बताया उसने डाक्टर से निवेदन किया कि रात भर उसकी पत्नी और बच्चे को अस्पताल मे भर्ती रहने दे सुबह वह छुट्टी करा लेगा लेकिन डाक्टर ने जबरन छुट्ट कर दी जैसे ही वह अपनी पत्नी को घर लेकर पहुचा तो बच्चे की तबियत खराब होने लगी उसने तुरंत ही डाक्टर को फोन किया लेकिन डाक्टर ने फोन नही उठाया तो वह रात मे ही बच्चे को लेकर इटावा गया लेकिन उसके नौनिहाल ने तब तक दम तोड दिया बच्चे की मौत के बाद परिजनों मे आक्रोश बढ गया और ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे उन्होंने जबरन अस्पताल से छुट्टी किए जाने के कारण डाक्टर पर बच्चे की मौत का आरोप लगाया तो डाक्टर भी परिजनों को हडकाने लगी तब तक मौके पर बढती भीड़ देख डाक्टर अपने साथी के साथ अस्पताल बंद कर मौके से भाग गई कृपाल कुमार ने बताया उसके पहले से एक बेटी थी इस बार बेटे ने जन्म लिया था प्रसव का अभी समय भी नही था लेकिन जबरन डाक्टर ने प्रसव करा दिया और इलाज देने की जगह उसे अस्पताल से भगा दिया कृपाल ने कहा प्रसव होने के दस मिनट में ही उसके जच्चा-बच्चा की यदि अस्पताल से छुट्टी न होती तो उनके बच्चे की मौत नही होती अस्पताल में पहले भी कई बच्चो की मौत हो चुकी है

उसने थाने मे जानकी क्लीनिक की डाक्टर प्रिया के विरूद्ध तहरीर दी है साथ ही डिप्टी सीएमओ को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की कहा अस्पताल क्या रजिस्टर्ड है या फर्जी चल रहा है इसकी जांच की जाए

इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डाक्टर अबधेश यादव ने बताया उन्हे सूचना मिली है अस्पताल कैसे संचालित हो रहा है इसकी जांच कर शख्त कारवाई की गयी।