Sunday , May 19 2024

Editor

परशुराम सेवा समिति बैठक 5 सितम्बर को उदी में होगी

 

इकदिल- इटावा, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की एक आवश्यक बैठक 5 सितम्बर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से पं.लक्ष्मीनारायण इण्टर कालेज उदी (पुलिस चौकी के पास) में होगी । उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी । बैठक में संरक्षक मंडल, प्रदेश, जिला व नगर कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य भाग लेगें । प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सम्राट ने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से 5 सितम्बर को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।

औरैया,80 महिलाओं को सम्मानित कर मिशन अभियान के फेज 3 का हुआ शुभारम्भ

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण कार्यक्रम

का शुभारंभ जनपद औरैया के विकास खण्ड अजीतमल के सभागार में माननीय कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, ब्लाक प्रमुख्य अजीतमल रजनीश पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी पोरवाल व मंजू सिंह चौहान, जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।_

_कार्यक्रम में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, महिला पुलिसकर्मी, महिला राजस्व कर्मी, पीआरडी, नगर पालिकाओं के महिलाएं, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली _*80 महिलाओं/बालिकाओं को मास्क, रक्षाबन्धन, सम्मान प्रशस्ति पत्र*_ _देकर माननीय कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सम्मानित किया।_

_*इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत*_ _ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं/बालिकाओं के सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की महिलाएं, बेटियां देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में अपना व अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं। हमारे देश की महिलाओं ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मास्क बनाया जिससे कोरोना के संक्रमण से बचाव के साथ ही उनको रोजगार भी उपलब्ध हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित किया गया है। महिलाएं अब जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर के आगे आ रही हैं और अपनी सेवाएं दे रही हैं। महिलाओं का सम्मान करने से जीवन में सुख एवं समृद्धि प्राप्त होती है।_

_*जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा*_ _ने कहा कि नारी सशक्तिकरण से समाज में बेटी और बहू के बीच का भेद खत्म होगा। सभी अभिभावक अपनी लड़कियों को शिक्षित करेंगे। उन्होंने सभागार में उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे दहेज को समाप्त करें तथा बेटे और बेटी के बीच भेदभाव करना बंद करें। उन्होंने कहा कि भेदभाव मिटाने से तथा लड़कियों को शिक्षित करने से बेहतर समाज का निर्माण होगा। उन्होंने आह्वान किया कि रक्षाबंधन का त्यौहार व्यक्तिगत ना होकर सामाजिक रूप प्रदान किया जाए ।_

_*मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह*_ _ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु समस्त तहसीलों, विकास खंडों, समस्त थानों और समस्त विभागीय कार्यालयों में लगभग सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।_

_*पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम*_ _ने कहा कि जनपद में लगभग विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के द्वारा बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक हिंसा, बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल भिक्षावृत्ति, बाल अधिकारों के संबंध में बालिकाओं एव महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नंबर जैसे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस सहायता के संबंध में जागरूक किया गया है।इसके साथ ही लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव भी सभी लोगों ने देखा

प्रदेश में 2022 में बने ही पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार -सतीश महाना

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
नगर बकेवर औरैया रोड पर स्थित राजमाता गेस्ट हाउस में भाजपा की बूथ सत्यापन बैठक भरथना विधानसभा की संपन्न हुई। जिसमें महेवा भरथना चकरनगर विकास खंडों की बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।इस मौके पर बूथ सत्यापन बैठक के दौरान मुख्य अतिथि सतीश महाना कैबिनेट मंत्री ओधोगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश में उपस्थित भाजपा के बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में अपना भाजपा की वर्ष 2022 में सरकार बनेगी जिसमें तैयारी में अभी से जुट जाएं तथा गांव गांव में अपनी अपनी बूथों को मजबूत करें जनता को भाजपा के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दें भाजपा शासन में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है जब तक हमारा संगठन मजबूत नहीं होगा प्रदेश में सरकार बनाना मुश्किल होगा इस मौके पर बूथ सत्यापन बैठक के दौरान विधायक सावित्री कठेरिया शिव महेश दुबे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत सेवा कांत चौधरी जिला महामंत्री जिला बूथ सत्यापन संयोजक जिला उपाध्यक्ष हरनाथ सिंह बृजेश शर्मा गोविंद त्रिपाठी दिवाकर पांडे गोविंद चौधरी सुनील चौधरी आदि लोग मौजूद थे।फोटो

इटावा बकेवर में प्रधानों ने महिलाओं को बांटे राखी मास्क

 

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा ।
विकास खंड महेवा की ग्राम पंचायत टकरूपुर में सशक्त पंचायत, सशक्त प्रदेश के तहत पंचायतों में बढ़ा महिलाओं का प्रवेश के तहत ग्राम प्रधान द्वारा महिलाओं को राखी और मास्क वितरण किए गये।
केन्द्र व प्रदेश सरकार के आह्वान पर ग्राम पंचायत टकरुपुर में ग्राम प्रधान आशाराम उर्फ विकास द्वारा मिनी सचिवालय पर गाँव की जागरुक महिला को सशक्त पंचायत व सशक्त प्रदेश के तहत पंचायतों में बढ़ती भागीदारी के चलते महिलाओं को रक्षाबंधन के चलते राखियां व कोरोना संक्रमण से वचाव के चलते मास्क बितरण किये।
वहीं प्रधान ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं की अब हर क्षेत्र में प्रवल भागीदारी बढ रही है। महिलाओं के द्वारा स्वयं सहायता समूह बनाकर गाँव गाँव रोजगार दिये जा रहे हैं। लोगों के द्वारा घर बैठे ही कार्य को निपटा रही हैं। इसके अलाबा अब पंचायतों में भी सरकार द्वारा अच्छी भागदारी की है। जिसके कारण अब और महिलाएं जागरुक होंगी।

भाजपा ने युवाओं को किया बेरोजगार -सतीश मिश्रा

 

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
नगर बकेवर इटावा रोड पर स्थित जय दुर्गा गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुध्द वर्ग के सम्मान सुरक्षा और तरक्की को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा बीएसपी राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य ने उपस्थित स्वर्ण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आज प्रदेश के ब्राह्मण समाज का लगातार उत्पीड़न हो रहा है इसे ब्राह्मण समाज बुरी तरह से परेशान है ।इसीलिए बहुजन समाज पार्टी इस प्रकार की विचार गोष्ठियों का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला में कर रही है ।करीब आधा प्रदेश के जिलों में इस प्रकार की गोष्ठियों हो चुकी हैं ।पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगार कर दिया है नौकरी लेने के नाम पर नौकरी छीन ली है ।भाजपा सरकार ने इंडियन आयल रेलवे बिजली आदि में नौकरियां समाप्त कर दी हैं। नौकरी निकलना बंद हो गया है श्री मिश्रा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार युवाओं से कह रही है कि ठेला लगाओ पकोड़े बेचो वहीं सुरक्षा के नाम पर हर दोघंटे में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है ।वहीं मायावती के शासन में गुंडागर्दी नहीं थी तथा महिलाएं सुरक्षित से आज भाजपा सरकार ने डीजल पेट्रोल तथा गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि करके जनता को रुला दिया है। जिससे किसानों के शोषण के लिए तीन तीन कानून बना दिए हैं। किसानों की जमीन ठेकेदार उठाकर पूंजी पतियों से लंबी रकम वसूल करके किसानों पर जबरन कानून थोपा जा रहा है ।भाजपा धर्म का भगोटा पहन मंदिर के नाम राजनीति कर रही है ।अगर राम मंदिर बन गया तो भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है भूम पूजन न्यू पूजन के नाम पर वसूली हुई है। आज न्यू बनाने की बात दूर रही न्यू अभी मंदिर की भरी नहीं है पूरे प्रदेश का बुरा हाल है शहरों की हालत खस्ता है मंदिर के नाम पर वोट मांगने जाते हैं आज दलित समाज का उत्पीड़न हो रहा है भाजपा सरकार ब्राह्मण समाज के लोगों को अपराधी बताते हैं भाजपा ने विकास दुबे की हत्या करवा दी उसकी पत्नी को जेल में भेजवा कर बंद करके उसका उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि उसका कोई दोष नहीं है उसकी जमानत नहीं होने दी जा रही है श्री मिश्रा ने आगे कहा कि भाजपा सपा में कोई अंतर नहीं है सपा में गुंडागर्दी लूट डकैती खुलेआम होती थी जनता वह भी थी वहीं भाजपा कर रही है पुलिस जनता का उत्पीड़न कर रही है दलित दोस्तों तथा ब्राह्मण समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं आप सभी स्वर्ण समाज के लोग आपस में खींचतान ना करें दलित समाज के लोगों को साथ लेकर बसपा को मजबूत करें उनके साथ भाईचारा बना कर रहे दोनों लोग मिलकर पुनः प्रदेश में 2022 में बहन मायावती की सरकार बनाएं बसपा का नारा था हाथी नहीं गणेश ब्राह्मण विष्णु महेश है जिसकी गिनती तैयार श्री उतनी उसकी हिस्सेदारी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आधा दर्जन लोगों को लोकसभा मैं भेजा उनके कार्यकाल में मुख्य सचिव डीपीओ आज विभागों के पदों पर ब्राह्मण समाज के लोगों को ही बनाया गया वहीं धार्मिक स्थल वृंदावन का भी चौमुखी विकास किया है सड़कें तथा फार्म बनाए हैं भाजपा ने विज्ञापन पर 300 करोड़ रुपए खर्च करके विकास के कार्यों को रोक दिया है अंत में उसने उत्पीड़न उपस्थित स्वर्ण समाज के लोगों से कहा कि आज संकल्प ले लेने का समय आ गया है उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की सरकार को 2022 में पुनः बनाकर उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करके जिससे अपने को सुरक्षित महसूस इस मौके पर विचार संगोष्ठी के दौरान सतीश मिश्रा बसपा के नेता प्रधान पति सोमहरी अवस्थी ने फरसा मुकेश दीक्षित धर्मेश मिश्रा ऋषि मिश्रा विकास सूर्य प्रकाश ने पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया।
बहुजन समाज पार्टी के प्रबुध्द वर्ग सम्मान सुरक्षा विचार संगोष्ठी दौरान भीमराव अंबेडकर एमएलसी बसपा प्रत्याशी कमलेश अंबेडकर जिला अध्यक्ष शीलू दोहरे जिला उपाध्यक्ष मनोज उपाध्यक्ष महासचिव दीपेंद्र चौधरी अनार सिंह राजपूत कुलदीप तिवारी चेयरमैन विनोद दोहरे डॉक्टर संजय दीक्षित कमलेश मिश्रा अश्विनी पाठक पप्पू तिवारी नवल किशोर पाठक आदि उपस्थित थे।

कन्नौज: महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह सचान व नोडल अधिकारी रीतू सिंह के निर्देशन में जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गयी। सभी छात्राओं ने “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ व नारी का करो सम्मान तभी बनेगा देश महान”नारे लगाते हुए सभी ग्राम वासियों को मिशन शक्ति के उद्देश्य व लक्ष्य “नारी की सुरक्षा, सम्मान व समानता का अधिकार “के महत्व के बारे में जानकारी दी।
प्राचार्य ने बताया कि मिशन शक्ति का तृतीय चरण शुरू होने के साथ ही एक नई उम्मीद छात्राओं के बीच में उत्पन्न हुई है कि इसके साथ ही उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।महाविद्यालय के प्रवक्ता पुस्तकालय पी पी यादव, प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र सुनील कुमार व प्रवक्ता गृह विज्ञान अम्बरीन फातिमा, विवेक तिवारी, नुपुर, अजीत, किरण सभी ने छात्राओं के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।

कन्नौज: मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 75 महिलाये सम्मानित

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। मिशन शक्ति के तृतीय चरण के शुभारंभ में आज जनपद की विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया। स्वीप के अंतर्गत आयोजित रंगोली एवं राखी प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के विभिन्न विकास खण्डों से प्रतिभाग कर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मिशन शक्ति तृतीय चरण का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने किया।
विधायक छिबरामऊ अर्चना पांडेय ने महिलाओं को सशक्त करते हुए स्वयं के सम्मान को बढ़ाने एवं अपनी पहचान को एक नया आयाम देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां शासन द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाएं अपने आप को स्वाबलंबी, सशक्त महसूस कर रही हैं वहीं दूसरी ओर उनको अपने संस्कारों को भी नहीं भूलना चाहिए।
तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जनपद में स्वास्थ्य की 15, पंचायतीराज से 05, नगर पालिका से 05, स्वयं सहायता समूह से 10, शिक्षा क्षेत्र से 15, आई0सी0डी0एस से 05, क्रीड़ा 02, कृषि से 03 एवं पुलिस से 15 कुल 15 महिलाओं को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सम्मान पत्र सहित एक मास्क एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक राखी भी देकर सम्मानित किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु समस्त विकास खण्डों से आये हुए बच्चों के मध्य रंगोली एवं राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। तालग्राम, छिबरामऊ एवं गुगरापुर में रंगोली प्रतियोगिता में क्रमश कन्नौज, उमर्दा एवं जलालाबाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किये गए एवं प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा सिंह, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं आमंत्रित महिला शक्ति उपस्थित थी।

जनप्रतिनिधियों को फिरोजाबाद राखी बांध पुरानी पेंशन बहाली को सौंपा ज्ञापन

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को अटेवा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार कृष्णज के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों से मिला। इस दौरान शिक्षिकाओं द्वारा जनप्रतिनिधियों को राखी बांधकर उनसे पुरानी पेंशन बहाली की मांग की ।

पेंशन राखी के नाम से घोषित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह को शिक्षिकाओं ने राखी बांधी और आग्रह किया गया कि उचित मंच पर हमारी मांग को पहुंचाने का कार्य करें। इसके साथ ही ठाकुर जयवीर सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को राखी बांधी और पुरानी पेंशन बहाली की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जायज ठहराते हुए पुरजोर समर्थन किया। शासन स्तर तक मांग पत्र को पहुंचाने की बात कही। विकास भवन में सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, डॉ. मुकेश वर्मा एवं महापौर नूतन राठौर को राखी बांधकर पेंशन बहाली की मांग की। महामंत्री डॉ. सहदेव सिंह चौहान ने कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने वाली शिक्षिका बहनों का आभार व्यक्त किया। सुनीता यादव ,मधु चौहान, साधना यादव, पूनम सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, वीना कुमारी, नीतू यादव, सविता अग्रवाल, मिथिलेश गोला एवं डॉ. अजय राठौर, अविनाश यादव, विशाल गंगवार,संदीप राठौर, दीपक जादौन, धर्मेंद्र तोमर, संजीव सिंह, अमित जैन और जया शर्मा मौजूद रहे।

फिरोजाबाद दीवार गिरने से मासूम समेत तीन महिलाएं घायल

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। बारिश और हल्की बूंदाबांदी के बाद धातरी गांव में कच्ची दीवार गिर पड़ी, जिससे परिवार की एक मासूम सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं। परिजन तीनों को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल आए।

धातरी निवासी नफीशा बेगम (27) पत्नी इसरार अली उर्फ औसाद का कच्चा मकान बना है। शनिवार को बारिस हुई थी, जिससे बारिश का पानी दीवार में मरता रहा। शनिवार सुबह अचानक मकान की दीवार गिर पड़ी। दीवार तेज आवाज के साथ गिरी, जिससे मोहल्ले के लोगों में भी सनसनी फैल गई। मलवे में तीन महिलाओं के दबने की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और आनन-फानन में तीनों को मिट्टी से निकाला। दीवार की चपेट में आने से नफीशा बेगम , साहिरा बेगम (35) पत्नी हुसियार अली और काजल पुत्री इसरार अली घायल हो गईं। परिजन घायलों को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को भर्ती कर लिया।

फिरोजाबाद दीवार गिरने से मासूम समेत तीन महिलाएं घायल

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। बारिश और हल्की बूंदाबांदी के बाद धातरी गांव में कच्ची दीवार गिर पड़ी, जिससे परिवार की एक मासूम सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं। परिजन तीनों को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल आए।

धातरी निवासी नफीशा बेगम (27) पत्नी इसरार अली उर्फ औसाद का कच्चा मकान बना है। शनिवार को बारिस हुई थी, जिससे बारिश का पानी दीवार में मरता रहा। शनिवार सुबह अचानक मकान की दीवार गिर पड़ी। दीवार तेज आवाज के साथ गिरी, जिससे मोहल्ले के लोगों में भी सनसनी फैल गई। मलवे में तीन महिलाओं के दबने की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और आनन-फानन में तीनों को मिट्टी से निकाला। दीवार की चपेट में आने से नफीशा बेगम , साहिरा बेगम (35) पत्नी हुसियार अली और काजल पुत्री इसरार अली घायल हो गईं। परिजन घायलों को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को भर्ती कर लिया।