Monday , April 29 2024

admin

*चौ०जसवंतसिंह की पुण्य स्मृति-गरीबों को मिली ड्रेस*

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र की सुप्रशिद्ध शिक्षण संस्थान चौ०जसवन्त सिंह पीजी कालेज नगला छोटे साम्हो-व इंटर कालेज सहित नगर के बसन्त बैली पब्लिक स्कूल के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय स्व० चौ०जसवन्त सिंह यादव की पुण्य स्मृति को संस्था परिवार ने महाविद्यालय के सभागार में संकल्प दिवस के रूप में मनाया है।

जिसमें मुख्यातिथि संस्था के संस्थापक डॉ०रामनरेश सिंह यादव,विशिष्ट अतिथि संस्था अध्यक्ष डॉ०अशोक कुमार ने संस्था परिवार को सच्चे मन से व पूरी ईमानदारी से समाजसेवा करने का संकल्प दिलाया है।

पुण्य स्मृति के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में छायादार व फलदार आदि कई प्रकार की प्रजातियों के पौधों का पौध रोपण किया गया।

इसके अलावा सभागार में शैक्षिक गोष्टी के साथ संस्था परिवार ने अपनी सभी संस्थाओं के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान सम्मान के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्र के गरीब असहाय निर्धन छात्र-छात्राओं को संस्था परिवार ने निशुल्क ड्रेस वितरण कर आर्थिक सहयोग किया।

पुण्य स्मृति के अवसर संस्था के विभागाध्यक्ष बीटीसी मयंक यादव, समाजसेवी रविंद्र कुमार के साथ में बसंत वैली पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक गौरव यादव, प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह, आदि अतिथियों के अलावा जादौन सिंह, संतोष कुमार,कु०सुधा, कु०रचना,कु०शीलू आदि संस्था स्टाफ की उपस्थित उलेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन सफल बलराम सिंह कुशवाहा ने किया।

*पुलिस ने दबोचा किशोरी का दुष्कर्म आरोपी*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की एक नावालिग किशोरी को अगवाह कर दुष्कर्म करने बाले फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

आपको बतादें भरथना कोतवाली क्षेत्र की एक नावालिग किशोरी को अगवाह कर उसके साथ दुष्कर्म करने बाले फरार अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र मंगल सिंह यादव ग्राम पटना थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को बीती मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे भरथना पुलिस ने भरथना रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध भरथना कोतवाली में नावालिग किशोरी को अगवाह कर दुष्कर्म करनें का मुकदमा दर्ज था। जिसमे आरोपी प्रदीप कुमार फरार चल रहा था।

विश्व रेबीज दिवस पर गोष्ठी आयोजित

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली, 28 सितंबर 2022। विश्व रेबीज दिवस पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रेबीज जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारी है | रेबीजग्रसित व्यक्ति का इलाज यदि समय से करा लिया जाए तो इसके दुष्प्रभावों को तुरंत रोका जा सकता है। जन जागरूकता के अभाव में पीड़ित व्यक्ति समय से सरकारी अस्पताल नहीं पहुंच पाते , जिससे जन – धन दोनों की हानि होती है।

एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. ऋषि बागची ने बताया कि जीभ से पानी उठाकर पीने वाले जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, गाय, बकरी इत्यादि के काटने से व्यक्ति रेबीज से प्रभावित होता है | समय से टीका लग जाता है तो इनके प्रभाव को तत्काल रोका जा सकता है । पशु पालन विभाग द्वारा सभी आवारा कुत्तों का टीकाकरण करके इस बीमारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जानवर के काटने पर घाव को साबुन और पानी से अच्छे से धोएं और शीघ्र ही रेबीज का टीका लगवाएं | रेबीज के टीके सभी जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में उपलब्ध हैं | गोष्ठी में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी यादव, संक्रामक रोग के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. श्रीकृष्णा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल पांडे, जेई/एईएसके जिला सलाहकार मोअज्जम नकवी व शहरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडे उपस्थित रहे।

अच्छा कार्य किये जाने पर प्रदेश में जनपद को मिला 12वां स्थान

माधव संदेश ब्यूरो /चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार के कुशल निर्देशन में मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता बिन्दु 37 में निहित विकास कार्यक्रमों में माह-अगस्त, 2022 की प्रगति में अच्छा किये जाने पर प्रदेश में जनपद को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है। माह अगस्त 2022 की प्रगति के आधार पर प्रदेश में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले कार्यक्रमों के अनुसार पंचायतराज विभाग द्वारा सामुदायिक शौचालयों के कुल लक्ष्य के सापेक्ष 101.11 प्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जिसे प्रदेश में द्वितीय रैंक प्राप्त हुई है। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामीण आवास निर्माण की प्रगति 100.00 प्रतिशत है, जिसे प्रदेश में चतुर्थ रैंक प्राप्त हुई है। इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष समय सीमा के उपरान्त कोई आवेदन लंबित नहीं है, जिसे प्रदेश में पंचम रैंक प्राप्त हुई है।

इसके अतिरिक्त निराश्रित गोवंश संरक्षण की प्रति 114.25 प्रतिशत, मनरेगा योजना में सृजित मानव दिवस की प्रगति 103.36 प्रतिशत, आपरेशन कायाकल्प के कारों की प्रगति 100.00 प्रतिशत, हैण्डपम्पों के रिवोर एवं मरम्मत की प्रगति 100.00 प्रतिशत, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की प्रगति 100.00 प्रतिशत, प्रधानमंत्री सड़क योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति 100.00 प्रतिशत, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन (ग्रामीण पाइप पेयजल योजना) की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति 100.00 प्रतिशत, पशु टीकाकरण की प्रगति 100.00 प्रतिशत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कुल दावों के सापेक्ष स्वीकृत/नरस्त दावे एवं भुगतान की प्रगति 100.00 प्रतिशत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कुल कृषक परिवार के सापेक्ष पोर्टल पर फीड डाटा की प्रगति 100.00 प्रतिशत, अधूरे निर्माण कार्यों के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति 100.00 प्रतिशत, आगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण के कुल लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण भवनों की प्रगति 100.00 प्रतिशत, सामाजिक वनीकरण के अन्तर्गत रोपित पौधों की संख्या के सापेक्ष जीवित पौधों की संख्या की प्रगति 100.00 प्रतिशत, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष वितरण की प्रगति 100.00 प्रतिशत तथा सहकारी देयों एंव एन0पी0ए0 वसूली के अन्तर्गत एन0पी0ए0 वसूली की प्रगति 100.00 प्रतिशत हुई है। इस प्रकार माह अगस्त-2022 की प्रगति के आधार पर 52 कार्यक्रमों/इंडीकेटर्स को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है।

बेसहारा विछिप्त मानसिकजनों को योग कराकर मानसिक संतुलन की एकाग्रता कराये- योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति

संवाददाता रिपोर्ट रायबरेली। गुरु गोरखनाथ की पावन धरती पर दूर दराज के रहने वाले अपनी मानसिक संतुलन खोकर, पथ भटकने वाले सभी असहाय लोगों के पथ का सहारा बनने वाले प्रातः बाबा राघव दास सेवाश्रम (कुष्ठ सेवाश्रम) द्वारा संचालित बेसहारा_मानसिक_मंदित_पुरुष_आश्रयगृह राजेंद्र नगर गोरखपुर के विछिप्त रूप से हुए मानसिक रोगियों को संजय जी के नेतृत्व में भगत सिंह जी जयंती पर योगाभ्यास कराकर योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति ने सभी को स्वास्थ्य जीवन की खुशियां बाटने का कार्य किये।

सभी मानसिको ने सर्वप्रथम ओमकार का ध्यान करते हुए करतल ध्वनियों की गूंज कर विभिन्न आसन प्राणायाम व मन की एकाग्रता के लिए ध्यान का अभ्यास किए तथा महादेव का जयकारा लगाते हुए ठहाके के साथ जोर जोर से हँसना शुरू किए ।
योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति जी का कहना है यदि इन मानसिको को प्रतिदिन सुबह योग ध्यान जप के साथ ताली वादन का अभ्यास कराया जाए और इन्हें खुले मन के साथ हंसाया जाए तो ऐसे असहाय मंदित बहुत जल्द स्वयं को ठीक कर अपने घर पर प्रस्थान कर सकते हैं।

उन्होंने सेवा आश्रयगृह के प्रबंधक से अपील की कि प्रतिदिन भोजन के पूर्व ही 5 मिनट तक सभी करतल ध्वनियों से ताली वादन करें फिर उसके बाद भोजन का सेवन करें जिससे उनके अंदर छुपी हुई ऊर्जा बाहर निकलने लगेगा और सभी नश नाड़ियों के संचार होने के कारण वो अपने सर्वत्र को प्राप्त कर सकते हैं।

योगाचार्य सभी जनपदवासियों से अपनी इच्छा जताई है कि योग को सभी के घरों में लाने के लिए वो निःशुल्क सेवा देकर युवाओं को योग विद्या से प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें रोजगार देने का कार्य भी। ऐसे में प्रत्येक सुबह 4 से 6 बजे और 6 से 8 बजे तक महन्त दिग्विजयनाथ पार्क व पन्त पार्क में अपरिचितों को एकत्रित कर योग सिखाने का कार्य कर रहे हैं। आप भी वहाँ पहुचकर योग का सम्पूर्ण लाभ ले और सभी देशवासियों को शांति का संदेश दे। और अन्ततः बेसहारा मानसिक आश्रयगृह के संचालन करने वाले संजय जी ने सभी को धन्यवाद अर्पित किए।

फार्मासिस्ट सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने ली शपथ

फोटो – सफ्ताह के विजेता छात्र

जसवंतनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में फार्मासिस्ट वीक मनाते भिन्न भिन्न कार्यक्रम कराए। निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि इस वर्ष हमने फार्मेसी के इस त्यौहार के अंतर्गत प्रतियोगिताएं करायी । सामान्य ज्ञान, क्विज, रंगोली , पोस्टर प्रदर्शन, मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता आदि करायी। इन प्रतियोगिताओं में फार्मेसी के प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तथा डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने भागीदारी की । रंगोली प्रतियोगिता में अंतिम वर्ष ने बाजी मारी जिसमें देवेश, अश्वनी, प्रीति, नमः , प्रशांत एवं विशाल ने भाग लिया। पोस्टर प्रदर्शन प्रतियोगिता में भी अंतिम वर्ष की सृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विमल अंतिम वर्ष, अमन वर्मा द्वितीय वर्ष, सनी कुमार प्रथम वर्ष, शिवम द्वितीय वर्ष की टीम ने बाजी मारी।

निदेशक ने कहा कि हम फार्मासिस्टों के लिए यह दिवस एक सम्मान के रूप में है। फार्मेसी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है।फार्मेसी समाज ने अपने योग्यता,योगदान, उपलब्धियों, और कार्यों से चिकित्सा जगत में एक पहचान बनाई है। छात्र/ छात्राओं को इस पहचान को भविष्य में और मजबूत बनाना है। जिस कोर्स में है वह आपको सम्मान दिलाएगा। ईमानदारी और लगन से अपना कार्य करते रहिए। फार्मासिस्ट शपथ भी सभी को दिलायी गयी ।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कहा फार्मेसी कॉलेज के जुड़ने से ग्रुप में सेवा भाव का एक नया अध्याय प्रारम्भ हुआ था। हमें आज इन बच्चों को फार्मासिस्ट शपथ लेते हुए देखने मे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने फार्मेसी प्रबंधन को बधाई दी।

~वेदव्रत गुप्ता

 

स्टेट बैंक ने रात्रि शिविर लगा बांटे 24 लाख के ऋण

फोटो – समूह महिलाओं को ऋण बांटते बैंक अफसर

जसवंतनगर(इटावा)।भारतीय स्टेट बैंक जसवंतनगर ने किसानों की मदद सीधे उनके द्वार पर करने के उद्देश्य से मंगलवार रात्रि क्षेत्र की शाहजहांपुर ग्राम सभा के दर्शनपुरा गांव में रात्रि शिविर लगाया और 24 लाख रुपए राशि के ऋण वितरित किए। कुछ किसानो को तुरंत ही किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए।

इस रात्रि शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य शाखा प्रबंधक भवानी शंकर खुद 4 घंटे तक मौजूद रहे।

शिविर का संचालन कर रहे जसवंतनगर ब्रांच के प्रबंधक अवनीश कुमार ने बताया कि शिविर में आधा दर्जन समूहों को ऋण प्रदान किए गए।एक समूह 11 सदस्यों का होता है।कई किसानों के केसीसी के आवेदन आए, जिनमे 2 के मौके पर ही जारी किए गए। बकाया शीघ्र गुणवत्ता के आधार पर सेंकसन होंगे। शिविर में फील्डअफसर रवीन्द्र सिंह, मनोज कुमार आदि के अलावा बड़ी संख्या में किसान और ऋण आवेदक मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक जसवंतनगर अवनीश कुमार ने किसानों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।

~वेदव्रत गुप्ता

_____

 

शारदीय नवरात्रि पर भंडारा का आयोजन हुआ

भरथना। मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित नाग नागिन मठिया परिसर में नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारा में सबसे पहले कन्याओं को भोग प्रसाद ग्रहण कराया गया,बाद में कई श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान आयोजक असित यादव उर्फ उदल, , विनोद यादव, डॉo देवेंद्र पाल,कौशल पोरवाल, महेश पोरवाल, वेद प्रकाश तिवारी आदि व्यवस्था संभालने में जुटे रहे।

 

 

 

खाद्य अधिकारियों की टीम ने अलग अलग तीन किराना स्टोर से काजू,सेंधा नमक व साबूदाना का सेंपल भरा

भरथना। बुधवार को उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश पर नवरात्रि पर्व पर व्रत में प्रयोग होने वाली खाद्य सामिग्री की शुद्धता बनाए रखने व मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान के तहत एसडीएम कुमार सत्यम जीत व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमालुद्दीन व उनकी टीम द्वारा मोहल्ला बालूगंज स्थित श्रेष्ठ प्रोविजन स्टोर पर पड़ताल कर काजू का सैम्पल लिया गया।

इसके अलावा मोहल्ला ब्रजराज नगर में शनि बाबू के किराना स्टोर से सेंधा नमक व जवाहर रोड पर संचालित कमल किराना स्टोर से साबूदाना का सेंपल लिया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर व्रत में प्रयोग होने वाली खाद्य सामिग्री में मिलावट रोकने के लिए 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। अलग अलग स्थानों से तीन खाद्य सामिग्री के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा जाएगा।

अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, शोभित वर्मा,कपिल गुप्ता व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

 

 

 

पास्को एक्ट का आरोपी गिरफ्तार 

भरथना।उपनिरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढे दस बजे भरथना स्टेशन रोड से जिला औरैया के थाना एरवा कटरा के गांव पटना निवासी वांछित प्रदीप कुमार को गिरफ़्तार किया गया।पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।उसके खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म आदि मामले में मुकदमा भरथना थाना में पंजीकृत है।